6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

62 साल की उम्र में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करना चाहती हैं नीना गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह पर्दे पर रणबीर कपूर के साथ रोमांस करना चाहती हैं।

2 min read
Google source verification
neena_gupta1.jpg

Neena Gupta

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं। जिसमें सीरियस, फनी और बोल्ड हर तरह का किरदार शामिल है। अपनी दूसरी पारी में वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं। लेकिन फिल्मों के अलावा नीना अपनी निजी जिंदगी के कारण भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वह अपने बोल्ड फैशन सेंस और बयानों के लिए जानी जाती हैं। नीना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। नीना ने कई बार बॉलीवुड के कई ट्रेंड पर भी सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने प्यार में तोड़ी मजहब की दीवार, शादी के लिए अपनाया इस्लाम धर्म

नीना गुप्ता की इच्छा
एक बार नीना गुप्ता ने एक्टर का अपनी से छोटी उम्र की लड़कियों के साथ रोमांस करने पर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था वह रणबीर कपूर के साथ मूवी में रोमांस करना चाहती हैं। उनका मानना है कि जब शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार अपने से उम्र में 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर सकते हैं, तो वो क्यों नहीं कर सकती हैं।

कम उम्र के हीरो के साथ रोमांस करने का मौका मिले
नीना गुप्ता ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी दिल से इच्छा है कि एक ऐसा वक्त आए जब हीरो की तरह एक्ट्रेस को भी ज्यादा उम्र होने के बाद पर्दे पर अपने से कम उम्र के हीरो के साथ रोमांस करने का मौका मिले। उन्होंने कहा, ‘ऐसा वक्त नहीं आएगा जब कम उम्र के हीरो अधिक उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस करें। मेरी बड़ी इच्छा है कि ऐसा वक्त आ जाए कि मैं ऋतिक रोशन के अपोजिट काम कर सकूं।’

ये भी पढ़ें: निक जोनस रोज सुबह उठते ही प्रियंका चोपड़ा का देखते हैं चेहरा

शाहरुख खान या ऋतिक क्यों नहीं हो सकती?
नीना आगे कहती हैं, ‘मैं शाहरुख खान या ऋतिक रोशन के अपोजिट काम क्यों नहीं कर सकती? मैं रणबीर कपूर नहीं कह रही, इतनी नासमझ भी नहीं हूं। उन्होंने तो अपने से 20- 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम किया है तो इस हिसाब से मैं तो रणबीर कपूर के साथ भी रोमांस कर सकती हूं। क्यों नहीं?’ नीना कहती हैं कि हमारे देश में ये होने में काफी वक्त लगेगा। जबकि हॉलीवुड में फिल्मों में ऐसा नहीं है। बता दें कि पिछले काफी दिनों नीना अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर चर्चा में हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।