
Neena Gupta
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं। जिसमें सीरियस, फनी और बोल्ड हर तरह का किरदार शामिल है। अपनी दूसरी पारी में वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं। लेकिन फिल्मों के अलावा नीना अपनी निजी जिंदगी के कारण भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वह अपने बोल्ड फैशन सेंस और बयानों के लिए जानी जाती हैं। नीना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। नीना ने कई बार बॉलीवुड के कई ट्रेंड पर भी सवाल उठाए हैं।
नीना गुप्ता की इच्छा
एक बार नीना गुप्ता ने एक्टर का अपनी से छोटी उम्र की लड़कियों के साथ रोमांस करने पर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था वह रणबीर कपूर के साथ मूवी में रोमांस करना चाहती हैं। उनका मानना है कि जब शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार अपने से उम्र में 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर सकते हैं, तो वो क्यों नहीं कर सकती हैं।
कम उम्र के हीरो के साथ रोमांस करने का मौका मिले
नीना गुप्ता ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी दिल से इच्छा है कि एक ऐसा वक्त आए जब हीरो की तरह एक्ट्रेस को भी ज्यादा उम्र होने के बाद पर्दे पर अपने से कम उम्र के हीरो के साथ रोमांस करने का मौका मिले। उन्होंने कहा, ‘ऐसा वक्त नहीं आएगा जब कम उम्र के हीरो अधिक उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस करें। मेरी बड़ी इच्छा है कि ऐसा वक्त आ जाए कि मैं ऋतिक रोशन के अपोजिट काम कर सकूं।’
शाहरुख खान या ऋतिक क्यों नहीं हो सकती?
नीना आगे कहती हैं, ‘मैं शाहरुख खान या ऋतिक रोशन के अपोजिट काम क्यों नहीं कर सकती? मैं रणबीर कपूर नहीं कह रही, इतनी नासमझ भी नहीं हूं। उन्होंने तो अपने से 20- 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम किया है तो इस हिसाब से मैं तो रणबीर कपूर के साथ भी रोमांस कर सकती हूं। क्यों नहीं?’ नीना कहती हैं कि हमारे देश में ये होने में काफी वक्त लगेगा। जबकि हॉलीवुड में फिल्मों में ऐसा नहीं है। बता दें कि पिछले काफी दिनों नीना अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर चर्चा में हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।
Published on:
05 Jul 2021 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
