29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब इस इंडियन एक्टर की फिल्म को देखने के लिए पाकिस्तान के सिनेमाघरों में मच गई थी भगदड़

इंडियन सिनेमा के दिवाने सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। हमारे पड़ोसी मुल्क में भी इंडियन सिनेमा का खूब क्रेज है। क्रेज ऐसी कि पाकिस्तान में इंडियन एक्टर की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भगदड़ तक मच गई थी। चलिए आपको बताते हैं कि वो फिल्म कौन सी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Feb 11, 2024

imran_1.jpg

पाकिस्तान में इमरान हाशमी के फिल्म के लिए मची थी भगदड़

बॉलीवुड के एक्टर इमरान हाशमी ने अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्टर कई सालों से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं। साल 2008 में फिल्म जन्मत ने पर्दे पर धूम मचाई थी। इंडिया में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी इस फिल्म ने अपना जलवा दिखाया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान में तो एक्टर की फिल्म को इतना पसंद किया गया था कि वहां के सिनेमाघरों में भगदड़ मच गई थी।

पाकिस्तान में फिल्म के लिए मची थी भगदड़
इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत को पाकिस्तान में खूब पसंद किया गया था। जब फिल्म पाकिस्तान के लाहौर में रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में इमरान की इस फिल्म को देखने के लिए भगदड़ मच गई थी। इस फिल्म का प्रपोजल सीन तो आज भी एक अलग ही फैनबेस है। बता दें, इमरान ने फिल्म फुटपाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म के बाद इमरान फिल्म मर्डर में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ मल्लिका शेरावत लीड रोल में थीं। इसी फिल्म में दोनों ने कई किसिंग सीन दिए थे, जिसके बाद एक्टर को सीरियल किसर का टैग दिया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट हुई।


इन फिल्मों से बनाया था पहचान
इमरान बॉलीवुड में 'जहर', 'आशिक बनाया आपने', 'अक्सर', 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई' और 'गैंगस्टर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं। एक्टर ने अपने एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बनाया है। लोगों को इनकी फिल्म और गानें खूब पसंद आते हैं।

यह भी पढ़ें:
बेटे तैमूर को मिल रहे अटेंशन से क्यूं परेशान हैं सैफ अली खान?