31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अभिषेक बच्चन का फोन चुराकर प्रियंका चोपड़ा ने इस एक्ट्रेस को भेज दिया था मैसेज, आया था ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अभिषेक बच्चन का फोन चुराया था, इतना ही नहीं उन्होंने अभिषेक के फोन से एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को मैसेज भी भेजा था। जाने रानी ने क्या किया था रिप्लाई।

2 min read
Google source verification
abhishek-bachchan.jpg

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म दशवीं को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक राजनेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अभिषेक की फिल्म Netflix पर स्ट्रीम कर रही हैं। अभिषेक बच्चन भले काफी सीरियस दिखते हैं लेकिन हैं बहुत शरारती हैं। वह शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करते हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा भी कम नहीं हैं। दिवंगत अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था।

इस वीडियो में खुलासा हुआ के प्रियंका ने एक बार अभिषेक बच्चन का फोन चुराकर रानी मुखर्जी को भेज दिया था। इसके बाद प्रियंका ने डरकर फोन स्विचऑफ कर दिया था। मैसेज भी ऐसा था कि रानी मुखर्जी शॉक्ड थीं। सिमी ने प्रियंका को बताया कि रानी मुखर्जी ने पीसी की शरारत के बाद अभिषेक को क्या मैसेज भेजा था।

यह इंटरव्यू उस समय का लगता है जब प्रियंका अभिषेक बच्चन के साथ अपनी किसी फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं। अभिषेक के साथ अपने संबंधों पर सिमी के सवाल के जवाब में, प्रियंका ने उन्हें ‘पागल’ कहा। इसके बाद सिमी ने प्रियंका से शूटिंग के दौरान हुई एक घटना के बारे में पूछा। सिमी से पूछा, “क्या तुमने एक बार उसका मोबाइल चोरी किया था?” इसके जवाब में प्रियंका हंस पड़ीं और बोलीं, ”पहले उसने मेरा चुराया। वह उस पर बैठ गया। आखिरकार, वह अब वैन में नहीं बैठ सका क्योंकि उसे बाहर निकलना था।”

इसके आगे उन्होंने कहा, फिर उन्हें याद आया कि उन्होंने अभिषेक का फोन वहीं पड़ा देखा और इस मौका का उन्होंने फायदा उठाया। प्रियंका ने कहा, “मैंने उसका फोन किडनैप कर लिया और उसे छिपा दिया। इसके बाद सिमी ने कहा कि प्रियंका झूठ बोल रही थीं क्योंकि उसने अपने फोन से किसी को मैसेज भी किया था। प्रियंका ने जल्द ही सिमी के साथ सहमति व्यक्त की और खुलासा किया, “मैंने किसी को उसके फोन से एक संदेश भेजा… ‘मुझे तुम्हारी याद आती है, तुम कहाँ हो? आप चाहते हैं…” ये बताते हुए प्रियंका चोपड़ा काफी तेजी से हंसने लगीं।

इसके बाद सिमी ग्रेवाल ने बताया कि रानी ने अभिषेक को रिप्लाई किया था। जिसके बाद प्रियंका ने पूछा कि रानी ने मैसेज में क्या लिखा था? इस पर सिमी ने बताया कि रानी ने मैसेज किया, 'हाय एबी, तुम्हें क्या हुआ हैं?' बाद में प्रियंका सिमी से पूछती हैं कि उन्हें इस किस्से के बारे में कैसे पता चला? जिसके जवाब में सिमी कहती हैं कि वो बहुत से लोगों को जानती हैं। आपको बता दें बता दें कि अभिषेक ने प्रियंका के साथ फिल्म ब्लफ मास्टर, द्रोणा और दोस्ताना जैसी फिल्मों में काम किया है। तो वहीं अभिषेक ने रानी के साथ फिल्म बंटी और बबली, युवा और बस इतना सा ख्वाब है में काम किया।

यह भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड Katrina Kaif से लेकर Salman Khan तक, इन सितारों को रणबीर-आलिया नहीं भेजेंगे शादी का न्योता