
Dharmendra
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के लाखों करोड़ों फैंस हैं। जो हमेशा उनसे जुड़े किस्से जानने के लिए बेताव रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको धर्मेंद्र से जुड़ा बेहद ही दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। जिसमें धर्मेंद्र की एक आदत (Dharmendra habit) को देखकर एक प्रोड्यूसर ने उनसे कह (Producer said on Dharmendra habit) दिया था कि अच्छा है धर्मेंद्र तुम एक लड़की नहीं हो। आइये जानते हैं धर्मेंद्र की इस आदत के बारे में।
अच्छा है धर्मेंद्र तुम लड़की नहीं हो
दरअसल एक बार कॉमेडी नाइट्स में धर्मेंद्र गेस्ट बन कर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार किस्से शेयर किए थे। वहीं, धर्मेंद्र ने एक प्रोड्यूसर से जुड़ी बात भी बताई थी। जिसने उनसे कहा था कि अच्छा है धर्मेंद्र तुम लड़की नहीं हो।
इस बारे में धर्मेंद्र ने बताया था कि वह कभी किसी बात के लिए किसी को मना नहीं कर पता थे। जिसके कारण कभी यारी में तो कभी संकोच में फिल्में साइन कर लिया करते थे। धर्मेंद्र ने बताया था कि कई बार ऐसा होता था कि वह किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को न कह पाने के कारण एक दिन में तीन या चार शिफ्ट शूटिंग करते थे।
View this post on InstagramA post shared Dharmendra dra Deol (@aapkadharam)
ना नहीं करने की आदत से परेशान
धर्मेंद्र ने बताया था कि उनके प्रोड्यूसर मित्र भाटिया ने उन्हें कहा था कि तुम एक साथ इतनी फिल्में क्यों साइन करते हो? धर्मेंद्र ने कहा था कि उनसे किसी को मना नहीं किया जाता है। न नहीं कह पाने की आदत से वह मजबूर हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि इतना सुनते ही उनके दोस्त प्रोड्यूसर ने कहा था कि अच्छा हुआ धर्मेंद्र तुम लड़की नहीं हुए।
धर्मेद्र ने बताय था कि इनकार न कर पाने के कारण उन्हें कई बार काफी नुकसान भी हुआ था, लेकिन वह आज भी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं।
Updated on:
06 Nov 2021 01:19 pm
Published on:
06 Nov 2021 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
