जब बेटे युग ने काजोल से किया सवाल- तुम सामान्य मां क्यूं नहीं हो? एक्ट्रेस ने दिया ये शानदार जवाब
Published: Nov 06, 2021 12:23:21 pm
एक बार एक्ट्रेस काजोल के 10 साल के बेटे युग ने उनसे सवाल किया कि वो दूसरी माओं की तरह क्यों नहीं हैं. वो काम पर क्यों जाती हैं?


Kajol with son Yug
नई दिल्ली: ये सब जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर की लाइफ सामान्य लोगों से कुछ अलग होती है। उन्हें ज्यादातर काम के चलते बिजी या घर से बाहर रहना पड़ता है। जिसके चलते वो ज्यादा अपने परिवार और बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस काजोल के साथ है जिसके कारण उनके बेटे युग ने अपनी मां काजोल से पुछ लिया था कि आप सामान्य मां जैसी क्यों नहीं हैं? (Kajol son asks why she is not normal mother) इस पर काजोल ने ये शानदार जवाब (Kajol replies his question) दिया था।