21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ब्रेकअप के सालों बाद आमने-सामने आए राज कपूर और नर्गिस, बदल सा गया था माहौल

ब्रेकअप के 20 साल बाद ऐसा मौका आया जब राज कपूर और नर्गिस एक-दूसरे के सामने सामने आ खड़े हुए। उस समय का माहौल कुछ अलग ही हो गया था दोनों के लिए।

2 min read
Google source verification
When Raj Kapoor and Nargis came face to face after 20 years of breakup

Raj Kapoor and Nargis

नई दिल्ली: राज कपूर और नर्गिस (Raj Kapoor and Nargis) की जोड़ी बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ियों में से एक थी। उस समय दोनों की जोड़ी जहां फिल्मों में अपने जलवे बिखेर रही थी। वहीं, असल जिंदगी में दोनों के बीच प्यार की चिंगारी सुलगने लगी थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए।

लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे। ऐसे में प्यार होने के बावजूद राज कपूर नरगिस से शादी नहीं कर सकते थे। वहीं, नर्गिस को जब लगा कि राज कपूर उनसे शादी नहीं करने वाले तो, उन्होंने राज कपूर से दूरी बना ली और उनसे रिश्ता तोड़कर सुनील दत्त के साथ चली गईं।

सालों तक कभी नहीं मिले

इसके बाद सालों तक राज कपूर और नर्गिस ना कभी एक दूसरे से मिले और ना ही एक-दूसरे के सामने आए। बस अलग होकर अपनी अपनी जिंदगी जीने लगे। लेकिन ब्रेकअप के 20 साल बाद ऐसा मौका आया जब राज कपूर और नर्गिस एक-दूसरे के सामने सामने आ खड़े हुए। उस समय का माहौल कुछ अलग ही हो गया था दोनों के लिए।

दरअसल ये मौका था राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर की सगाई का। जिसमें राज कपूर ने नर्गिस और सुनील दत्त को भी इनवाइट किया था। जिस शख्स से इतने सालों तक उनकी कोई बात नहीं हुई और ना ही मुलाकात, अचानक उससे न्योता पाकर नर्गिस हैरान रह गईं थी। खैर... इसके बाद भी नर्गिस अपने पति सुनील दत्त के साथ ऋषि कपूर की सगाई में पहुंचीं।

जैसे ही दोनों आमने-सामने आए

लेकिन जैसे ही नर्गिस और राज कपूर आमने-सामने आए, तब का नजारा देखने लायक था। ऐसे लग रहा था जैसे किसी फिल्म में बिछड़े दो साथी सालों बाद फिर से मिले हों। इस बात को खुद नर्गिस ने भी कबूला था और कहा था कि सालों बाद में पार्टी में राज कपूर के सामने आने पर उन्हें लगा मानो किसी फिल्म का क्लाइमेक्स चल रहा हो।

एक-दूसरे को सामने देख दोनों के दिलों-दिमाग में फिर से वही सब घूमने लगा..वही पुरानी यादें, वही पुराना प्यार। लेकिन ये वक्त बहुत बदला हुआ था, सामने वो शख्स था जिसके साथ कभी नर्गिस ने शादी के सपने देखे थे, तो साथ में वो शख्स का था जिसके साथ उन्होंने सात कसमें खाईं थी।

यह भी पढ़ें: 'फैशन' में काम नहीं करना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, मधुर भंडाकर ने दी थी ये धमकी

यह भी पढ़ें: जब ईशा अंबानी की शादी में साथ में जमकर थिरकीं थीं दीपिका और ऐश्वर्या, इंटरनेट पर छाया पुराना वीडियो