5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैंने दिल्ली के उस सरकारी कार्यक्रम में खुद को बेहद अपमानित महसूस किया’ चिरंजीवी के साथ क्या हुआ था?

चिंरजीवी ने बताया कि 1989 में उन्हें दिल्ली बुलाया गया था क्योंकि उनकी फिल्म रुद्रवीणी को नरगिस दत्त पुरस्कार के लिए चुना गया था।

2 min read
Google source verification
chiranjeevi-ram-charan.jpg

RRR की सफलता के बाद ऐक्टर राम चरण अपने पिता चिरंजीवी के साथ फिल्म एसएस राजामौली की फिल्म आचार्या में नजर आने वाले हैं। अभिनेता चिरंजीवी साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। फिल्म आचार्या के प्री रिलीज इवेंट में एसएस राजामौली और चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी मौजूद थे। आचार्या के प्रीरिलीज इवेंट में उन्होंने एक ऐसी घटना का जिक्र किया जब उन्हें एक इवेंट के दौरान अपमानित महसूस हुआ था।

चिरंजीवी ने बताया कि लोग तब साउथ सिनेमा को किस नजर से देखते थे और अब वक्त कितना बदल गया है। यह घटना 1989 की है। चिरंजीवी ने बताया कि हिंदी सिनेमा को भारतीय फिल्मों का टाइटल दिया गया था और साउथ फिल्में सिर्फ रीजनल फिल्में थीं।

चिंरजीवी ने बताया कि 1989 में उन्हें दिल्ली बुलाया गया था क्योंकि उनकी फिल्म रुद्रवीणी को नरगिस दत्त पुरस्कार के लिए चुना गया था। पुरस्कार समारोह से एक दिन पहले सरकार ने सबको चाय पर बुलाया। चिरंजीवी बताते हैं कि उन्होंने वॉल देखी जहां इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री के बारे में लिखा था। दीवार पर पृथ्वी राज कपूर और अमिताभ बच्चन की तस्वीरें लगी थीं और उनके बारे में थोड़ा-थोड़ा लिखा था। चिरंजीवा ने याद किया कि इस दौरान किस तरह से भारतीय सिनेमा का मतलब ही हिन्दी सिनेमा कर दिया गया। चिरंजीवी ने कहा, मुझे उम्मीद थी कि साउथ की फिल्मों में के बारे में भी कुछ होगा लेकिन वहां सिर्फ जयललिता, एमजीआर और प्रेम नजीर की एक तस्वीर ही थी। वे राज कुमार, विष्णुवर्धन, एनटी रामाराव, नागेश्वर राव, शिवाजी गणेशन जैसे दिग्गजों को नहीं पहचानते थे। उस पल मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था। यह किसी के बेइज्जत कर देने जैसा था। उन्होंने हिंदी सिनेमा को भारतीय सिनेमा के रूप में चित्रित किया। जबकि अन्य फिल्मों को 'क्षेत्रीय फिल्मों' के रूप में वर्गीकृत किया गया था और उन्हें सम्मान नहीं दिया गया।

आपको बता दें चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आचार्य' आने वाले शुक्रवार यानी 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में चिरंजीवी के साथ उनके बेटे राम चरण भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म में काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े हीरोइन हैं। फिल्म को शिव कोराटाला ने बनाया है। फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट शनिवार को हैदराबाद में किया गया है।

यह भी पढ़ें-कौन थे पंडित मुखराम शर्मा, जिनकी कलम का बालीवुड ने माना लोहा, शीर्ष पर रहते हुए छोड़ दी थी फिल्‍मी दुनिया