scriptwhen ram charan father chiranjeevi felt insulted in delhi | 'मैंने दिल्ली के उस सरकारी कार्यक्रम में खुद को बेहद अपमानित महसूस किया' चिरंजीवी के साथ क्या हुआ था? | Patrika News

'मैंने दिल्ली के उस सरकारी कार्यक्रम में खुद को बेहद अपमानित महसूस किया' चिरंजीवी के साथ क्या हुआ था?

locationनई दिल्लीPublished: Apr 25, 2022 08:40:55 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

चिंरजीवी ने बताया कि 1989 में उन्हें दिल्ली बुलाया गया था क्योंकि उनकी फिल्म रुद्रवीणी को नरगिस दत्त पुरस्कार के लिए चुना गया था।

chiranjeevi-ram-charan.jpg
RRR की सफलता के बाद ऐक्टर राम चरण अपने पिता चिरंजीवी के साथ फिल्म एसएस राजामौली की फिल्म आचार्या में नजर आने वाले हैं। अभिनेता चिरंजीवी साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। फिल्म आचार्या के प्री रिलीज इवेंट में एसएस राजामौली और चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी मौजूद थे। आचार्या के प्रीरिलीज इवेंट में उन्होंने एक ऐसी घटना का जिक्र किया जब उन्हें एक इवेंट के दौरान अपमानित महसूस हुआ था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.