scriptWhen Rashtrapati Bhavan rule was changed at behest of Amitabh Bachchan | जब ठनका अमिताब बच्चन का माथा, रातों रात बदल गया राष्ट्रपति भवन का सालों पुराना नियम | Patrika News

जब ठनका अमिताब बच्चन का माथा, रातों रात बदल गया राष्ट्रपति भवन का सालों पुराना नियम

Published: Dec 07, 2021 03:54:33 pm

Submitted by:

Archana Pandey

अमिताभ बच्चन ने कभी ऐसा ही एक कदम उठाया था जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन में सालों से चले आ रहे नियम को ही बदलवा दिया था। ये बात साल 1983 की है जब अमिताभ फिल्ममेकर टिनू आनंद की फिल्म 'मैं आजाद हूं' कि शूटिंग कर रहे थे।

 

When Rashtrapati Bhavan rule was changed at behest of Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan
नई दिल्ली: बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जहां 70 के दशक से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। वहीं, अमिताभ ने निजी जिंदगी में भी बहुत काम ऐसे किए हैं, जिसके कारण महानायक का टैग उन पर बिल्कुल फिट बैठता है। आज हम आपको अमिताभ के एक किस्से के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति भवन में सालों से चले आ रहे नियम को ही बदलवा दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.