8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवीना टंडन ने इस बच्चे को निकलवाया था सेट से धक्के मारकर बाहर, आज करता है बॉलीवुड पर राज

एक ज़माने में रवीना टंडन ने इस ग़रीब से बच्चे को निकाला था अपने सेट से बाहर आज वही बच्चा बॉलीवुड आज सुपरस्टार बन गया हैं। चलिए जानते हैं उस सुपरस्टार के बारे में।

2 min read
Google source verification
raveena.jpg

,,

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन ने 90 के दशक में अपनी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में देकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी हैं। उस दौर में सिर्फ़ दो हीरोइनों का ही हिन्दी फ़िल्म जगत में दबदबा चलता था। जिसमें पहला नाम रवीना टंडन तो दूसरा नाम करिश्मा कपूर का आता था। दोनों ने अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन अदाओं से लोगों के दिल में जगह बनायी थी।

फ़िल्म मोड़ा के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' से रवीना टंडन ने युवाओं के दिल में आग से लगा दी थी। वह इस गाने में पिली साड़ी पहन कर अपनी हॉटनेस को दिखा रही थी। रवीना टंडन ने तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त और आतंकियों से गोली मारी जैसे गानों में अपनी अदाओं से लोगों को घायल किया हैं।

रवीना आज भी उतनी ही ख़ूबसूरत दिखती है जितना वो पहले दिखा करती थी। वो आज भी कई लोगों के दिल पर राज किया करती हैं। रवीना ने बलिए नौ में भी बतौर जज काम किया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक टाइम पर इस अभिनेत्री ने आज के सबसे बड़े स्टार को सेट से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था। आप जब आपको इस स्टोरी में रवीना टंडन और रणवीर सिंह से जुड़ा एक कहानी बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं।

रणवीर सिंह के बचपन से ही अक्षय कुमार के बहुत बड़े वाले फैन थे। रणवीर के पिता इंडस्ट्री के कुछ प्रोड्यूसर्स को अच्छे से जानती थे। जब रणवीर के कज़न्स कनाडा से आए तो सभी अच्छे को देखने की ज़िद पर अड़ गए जिसके बाद रणबीर के पिता ने उन्हें फिल्म ‘मोहड़ा’ के सेट पर लेकर गए। वहाँ रवीना टंडन अक्षय कुमार के साथ टिप टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग कर रही थी। रणवीर ने कभी भी इससे पहले इतनी ख़ूबसूरत अभिनेत्री यह लड़की को नहीं देखा था जिसके कारण वह रवीना टंडन को घूरकर देखने लगे। लेकिन जब रवीना ने रणवीर की इस हरकत को नोटिस किया तो उन्होंने क्रू मेंबर्स को कहकर उन्हें सेट बाहर निकलवा दिया।

फ़िल्म मोहड़ा ने बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी धूम मचाया था। इस फ़िल्म के गाने ने ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ एक्टर्स रवीना को रातोरात स्टार बना दिया था। बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था जब चारों ओर से वो सिर्फ़ रवीना टंडन और अक्षय कुमार के अफेयर के चर्चे सुर्ख़ीयों में रहा करते थे।

यह भी पढ़े- इस एक्ट्रेस के बाथरूम से बरामद हुए थे लाखों रुपये, कोर्ट में कबूली थी वेश्यावृत्ति की बात

रवीना टंडन और अक्षय कुमार का रिश्ता ज़्यादा दिनों तक चला नहीं और दोनों का ब्रेकअप हो गया ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन डिप्रेशन का शिकार हो गई। डिप्रेशन में जाने के बाद काफ़ी लंबे समय के बाद वह ठीक हुई और फिर उन्होंने अनिल थडानी से शादी कर लिया। फ़िलहाल वो अपने पति और बच्चों के साथ ख़ुशहाल जीवन व्यक्त कर रही हैं।