26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रेखा के मूवी पोस्टर पर लोगों ने पोत दी कालिख

इसके बाद रेखा को चुड़ैल और कातिल तक बताया गया। उन्हीं दिनों रेखा की एक फिल्म रिलीज हुई थी ‘शेषनाग’।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 12, 2018

Rekha Movie poster

Rekha Movie poster

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की लाइफ शुरू से ही काफी सुर्खियों में रही है। दोस्ती, प्यार , तकरार, शादी और अकेलापन, ये सब हमेशा उनके इर्द-गिर्द घूमता रहा है। जीतेंद्र और विनोद मेहरा के साथ उनका नाम जुड़ा। अमिताभ बच्चन के साथ अफेयर की बात हुई। रेखा जैसे-जैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करती गईं। इसके साथ ही वह अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। चलिए आज हम आपको रेखा की लाइफ से जुड़ा वह किस्सा बताते हैं, जब उनकी फिल्म के पोस्टर पर भी लोगों ने गुस्सा उतारा था।

रेखा का नाम जहां उनके को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाने लगा था वहीं उन्होंने अचानक एक बिजनेसमैन से शादी कर सभी को चौंका दिया था। रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल नाम के एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। उस वक्त यह खबर फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ देशभर में सनसनी की तरह फैल गई थी। हालांकि कि यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और रेखा-मुकेश ने 10 सितंबर 1990 को ही एक-दूसरे से अलग होने के फैसला ले लिया।

यह भी पढ़ें: जब शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पकड़ लिया देव आनंद का कॉलर

इससे भी बुरा तब हुआ जब 2 अक्टूबर को मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था। मुकेश ने रेखा के दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। मुकेश की मौत के बाद रेखा को बहुत कुछ सहना पड़ा था, पति की मौत के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाने लगा था। लोग उनसे नफरत करने लगे थे। हालांकि मुकेश ने सुसाइड से पहले एक नोट छोड़ा था।

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट पर किया डर्टी कमेंट तो शमा सिकंदर ने दिया करारा जवाब, भाग खड़े हुए ट्रोलर्स

इस नोट में लिखा था ‘किसी को इसके लिए दोषी मत ठहराना।’ इसके बाद रेखा को चुड़ैल और कातिल तक बताया गया। उन्हीं दिनों रेखा की एक फिल्म रिलीज हुई थी ‘शेषनाग’। मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद खबरों की वजह से रेखा की इमेज काफी नेगेटिव बन गई थी। यहां तक कि लोगों ने अपना गुस्सा निकालने के लिए इस फिल्म के पोस्टर का इस्तेमाल किया था। जगह-जगह लोगों ने फिल्म के पोस्टर पर छपी रेखा की तस्वीर पर कालिख पोती थी। फिल्म को भी काफी नुकसान हुआ था।