29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ते पर बोलीं थीं रेखा, ‘मैं क्यों इंकार करूं कि मुझे उनसे प्यार नहीं है?’

जब कभी बॉलीवुड सितारों की प्रेम कहानी का जिक्र होता है, दो नाम जरूर सामने आते हैं- अमिताभ बच्चन और रेखा। ये प्रेम कहानी बॉलीवुड का वह चैप्टर है, जिसे ना भूला जा सकता है, ना फाड़ा जा सकता है।

2 min read
Google source verification
rekha-amitabh-bachchan

rekha and amitabh bachchan

बॉलीवुड के दोनों सितारों ने कभी इस बारे में बात नहीं की। लिहाजा, इनसे जुड़ी तमाम अफवाहें भी आती रहीं। लेकिन साल 2004 में सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में रेखा ने जब इस बारे में खुलकर बातें की, तो सब हैरान रह गए। इस शो में रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते पर कई खुलासे किये और सभी अफवाहों को शांत किया। सिर्फ बिग बी के साथ ही, बल्कि रेखा ने जया बच्चन के साथ भी अपने रिलेशन को लेकर उठी अफवाहों का जवाब दिया था। रेखा और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्में की हैं। मिस्टर नटवरलाल, इमान धर्म, दो अंजाने, गंगा की सौगंध, अलाप, सिलसिला, मुकद्दर का सिकंदर आदि.. और इनकी जोड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जाती थी। लेकिन एक समय के बाद दोनों फिल्मों में क्या, असल जीवन में भी आमने सामने आने से कतराने लगे।

यह भी देखें- 40 साल पहले आखिर क्यों जया बच्चन को दी कसम के बावजूद अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ फिल्म की!

सिमी ग्रेवाल ने जब अपने शो में जब रेखा से पूछा कि लगभग दस फिल्मों में एकसाथ काम करने के दौरान क्या उन्हें कभी अमिताभ के साथ मोहब्बत हो गई थी? तो रेखा ने कहा, बिल्कुल, ये भी क्या बेवकूफाना सवाल है। यह पहली बार था जब रेखा इतनी बेबाकी से अमिताभ बच्चन के बारे में बात कर रही थीं।

रेखा ने कहा- "मैं आज तक ऐसे किसी एक आदमी, औरत या फिर बच्चे से नहीं मिली हूं जो उनके साथ पूरी तरह डूबकर, दीवानगी की हद तक, और बिल्कुल पागलों की तरह उनसे मुहब्बत न करता हो। तो सिर्फ मुझे ही क्यों अलग किया जाता है? मैं इस बात से क्यों इंकार करूं कि मुझे उनसे प्यार नहीं है? बिल्कुल है। दुनियाभर का प्यार आप ले लीजिए.. कुछ और भी जोड़ लीजिए, उतना मैं उनसे प्यार करती हूं।"

अमिताभ बच्चन के साथ रिलेशनशिप पर रेखा ने कहा था- "आप सच जानना चाहती हैं? ये सुर्खियां हैं, ठीक है? मेरा कभी भी उनके साथ कोई निजी संबंध नहीं था। यही सच है। कभी भी नहीं। तमाम तरह की अटकलों और विवादों में कोई सच्चाई नहीं थी।" रेखा ने साफ कहा कि वो अमिताभ से मोहब्बत ज़रूर करती थीं लेकिन उन दोनों के बीच कभी कोई रिश्ता नहीं रहा।

यह भी देखें- करीना को गलती से फैन ने मारा धक्का, तो गुस्से में तमतमा कर लगीं चिल्लाने, देखें वीडियो

रेखा से जब उनके और जया बच्चन के रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता की एक महिला होने के नाते जया कोई बेचारी और इन्सिक्योर (insecure) महिला हैं। रेखा के इस जवाब पर सिमी ने कहा- हां, एक महिला तभी सुरक्षित महसूस करती है जब पति उसे सुरक्षित महसूस कराता है। इसके जवाब में रेखा ने कहा- नहीं ऐसा जरूरी नहीं है।

अमिताभ बच्चन पर बात करते हुए रेखा ने आगे कहा, "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या सोचते हैं। मैं उन्हें अपने लिए प्यार करती हूं किसी को दिखाने के लिए नहीं। मैं उनसे प्यार करती हूं और वो मुझसे, लोग बोलते हैं कि बेचारी रेखा पागल है उसपर, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता की कौन क्या सोचता है।"

वहीं, जब इसी शो के दूसरे एपिसोड में अमिताभ बच्चन से रेखा पर सवाल किया था, तो उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया द्वारा बनाया गया है। उन्होंने कहा था- वो मेरी साथी कलाकार थीं, मेरी को-स्टार थीं और जब हम साथ काम करते हैं तो जाहिर हैं कि हम मिलेंगे भी। सामाजिक नज़रिए से देखा जाए तो हम दोनों के बीच कुछ भी एक जैसा नहीं है। बस कुल मिलाकर इतना ही है।