जब सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन ने कह डाली थी ऐसी बात, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ
नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2021 01:50:56 pm
एक बार रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंटरेक्टिव सेशन किया था। इस दौरान उनके फॉलोअर्स ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे थे। वहीं, एक ने उनसे पूछा था कि उन्हें सिलेब्रिटी बनकर कैसा महसूस होता है? इस पर रोहमन ने अपनी पॉपुलैरिटी का क्रेडिट सुष्मिता सेन को दिया।


Sushmita Sen
नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुष्मिता काफी चर्चाएं बटोरती हैं। वह काफी वक्त से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनों के बीच 15 साल की उम्र का फासला है लेकिन दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। सुष्मिता को डेट करने के बाद से रोहमन को भी लोग जानने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें फेेमस होने के बाद कैसा लगता है तो इसका उन्होंने बहुत ही समझदारी भरा जवाब दिया था।