जब सैफ अली खान को डांस क्लब में लड़कियों के साथ नाचना पड़ा था भारी, मांगनी पड़ी थी कैमरे के सामने मांफी
नई दिल्लीPublished: Dec 26, 2021 10:24:05 pm
सैफ अली खान का एक पुराना किस्सा फिर सामने आया है। ये तब की बात है जब सैफ ने अमृता से अपनी एक गलती के लिए माफी मांगी थी।
बॉलीवुड के नवाव खान यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों में लड़कियों के चहेते हैं। सैफ अली खान हाल ही में अपनी फिल्म बंटी और बबली को लेकर चर्चा में आए थे। इस फिल्म में सैफ अली खान को रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोरते आ रहे हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह बॉलिवुड के सबसे विवादित रिलेशनशिप में से एक है। इस शादी के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की शुरुआत उनके 13 साल के ऐज गैप से ही हो चुकी थी। धीरे-धीरे चीजें खराब होती गईं और फिर रिलेशनशिप के टूटने का बुरा दौर भी उन्होंने देखा।