scriptWhen Saif Ali Khan had to dance with the tadkis in the dance club | जब सैफ अली खान को डांस क्लब में लड़कियों के साथ नाचना पड़ा था भारी, मांगनी पड़ी थी कैमरे के सामने मांफी | Patrika News

जब सैफ अली खान को डांस क्लब में लड़कियों के साथ नाचना पड़ा था भारी, मांगनी पड़ी थी कैमरे के सामने मांफी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2021 10:24:05 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सैफ अली खान का एक पुराना किस्सा फिर सामने आया है। ये तब की बात है जब सैफ ने अमृता से अपनी एक गलती के लिए माफी मांगी थी।

 

Saif Ali Khan
बॉलीवुड के नवाव खान यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों में लड़कियों के चहेते हैं। सैफ अली खान हाल ही में अपनी फिल्म बंटी और बबली को लेकर चर्चा में आए थे। इस फिल्म में सैफ अली खान को रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोरते आ रहे हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह बॉलिवुड के सबसे विवादित रिलेशनशिप में से एक है। इस शादी के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की शुरुआत उनके 13 साल के ऐज गैप से ही हो चुकी थी। धीरे-धीरे चीजें खराब होती गईं और फिर रिलेशनशिप के टूटने का बुरा दौर भी उन्होंने देखा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.