scriptWhen Saif Ali Khan worked in advertising company | शाही परिवार से होने के बावजूद एक कंपनी में ये जॉब करते थे सैफ अली खान | Patrika News

शाही परिवार से होने के बावजूद एक कंपनी में ये जॉब करते थे सैफ अली खान

Published: Nov 29, 2021 12:07:26 pm

Submitted by:

Archana Pandey

सैफ अली खान फिल्मी दुनिया में आने से पहले कहीं और जॉब करते थे। उन्होंने कम पॉकेट मनी के चलते काम करना शुरू किया था। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने किया था।

When Saif Ali Khan worked in advertising company
Saif Ali Khan
नई दिल्ली: शाही परिवार से तालुक्क रखने वाले और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। सैफ की मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) जहां फिल्मी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं। वहीं, उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) क्रिकेट की दुनिया के चर्चित नाम थे। सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले पैसों कमी के चलते सैफ जॉब (Saif Ali Khan first job) करते थे। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.