बॉलीवुड

शाही परिवार से होने के बावजूद एक कंपनी में ये जॉब करते थे सैफ अली खान

सैफ अली खान फिल्मी दुनिया में आने से पहले कहीं और जॉब करते थे। उन्होंने कम पॉकेट मनी के चलते काम करना शुरू किया था। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने किया था।

2 min read
Saif Ali Khan

नई दिल्ली: शाही परिवार से तालुक्क रखने वाले और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। सैफ की मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) जहां फिल्मी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं। वहीं, उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) क्रिकेट की दुनिया के चर्चित नाम थे। सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले पैसों कमी के चलते सैफ जॉब (Saif Ali Khan first job) करते थे। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने किया था।

विज्ञापन कंपनी में काम करते थे

दरअसल एक बार सैफ अली खान द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। यहां उनसे कपिल ने सैफ से पूछा था कि क्या उन्होंने पहले कोई और जॉब की है। इस पर सैफ ने बताया था कि जब वे विदेश में पढ़ाई करके दिल्ली लौटे थे, तो उन्होंने कुछ वक्त के लिए एक विज्ञापन कंपनी में काम किया था।

इस बात पर उनके शाही स्टेट्स का देखते हुए कपिल ने पूछा था कि पैसे की कमी तो आपके पास थी नहीं, फिर क्या सिर्फ शौक के लिए आपने ये जॉब की? इसके जबाव में सैफ अली खान ने बताया था कि मेरे पिता मुझे दोस्तों की जितनी एवरेज पॉकेट मनी दिया करते थे। ऐसे में मेरे पास पैसे की कमी रहती थी, इसलिए और पैसों के लिए मैने जॉब की थी।

आज भी ऑटो में सफर करते हैं

इस दौरान सैफ ने ये भी बताया था कि वो आज भी ऑटो में सफर करते हैं, क्योंकि ये आसानी से ट्रैफिक में से निकल जाते हैं। इसके साथ ही वो तैमूर को भी ऑटो में ले जाते हैं। सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट रानी मुखर्जी हैं। बंटी और बबली 2 में रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी ने भी काम किया है।

Also Read
View All

अगली खबर