7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की पूरी सैलरी, सलीम खान ने ऐसे सिखाया था सबक

जब सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान की सैलरी जला दी थी। जिसके बाद सलीम खान ने सलमान खान को सबक सिखाना पड़ा था। जिसे सलमान आज तक नहीं भूले पाए हैं।

2 min read
Google source verification
When Salman Khan burn his father Salim Khans whole salary

Salman and Salim Khan

नई दिल्ली। When Salman Khan burn his father Salim Khans whole salary: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने बचपन के किस्से को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा सलमान खान का काफी चर्चा में हैं। जब उन्होंने अपने पिता सलीम खान की सैलरी जला दी थी। जिसके बाद सलीम खान को सलमान खान को सबर सिखाना पड़ा था। जिसे सलमान आज तक नहीं भूले पाए हैं। आइये जानते हैं पूरी कहानी।

सलमान को पैसे की अहमियत पता चली

दरअसल इस किस्से के बारे में 'खानटास्टिक: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड ट्रायो' (Khantastic: The Untold Story of Bollywood's Trio) बुक में बताया गया है कि किस तरह सलमान को पैसे की अहमियत पता चली थी।

किताब में बताया गया है कि ये किस्सा उस दौरान का है जब सलमान खान इंदौर में अपने परिवार के साथ रहते थे। सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। सलमान काफी समय तक इंदौर में परिवार के साथ रहे थे। इसी दौरान एक दीवाली के समय सलमान अपने भाई-बहनों से साथ मस्ती कर रहे थे। सभी मिलकर कागज जला रहे थे।

पैसे कागज समझ कर जला दिए

जब कागज खत्म हो गए तो सलमान को इधर-उधर कुछ नहीं मिला। तब सलमान अपने पिता की स्टडी टेबल पर गए और वहां रखे कागज के बंडल को उठाकर ले आए। सलमान ने कागज के बंडल अपने भाई-बहनों को जलाने के लिए दे दिया। छोटे सलमान के लिए ये सिर्फ कागज थे लेकिन असल में ये सलीम खान की पूरी सैलरी थी। बच्चों ने मिलकर उनकी सैलरी के 750 रुपए आग में फूंक दिए। जब ये बात सलीम खान को पता चली तो उन्होंने सलमान खान को सबक सिखाया।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के लिए सबसे मुश्किल और चैलेंजिंग था 'पद्मावत' का ये सीन, कई दिनों में पूरा हुआ था शूट

सलीम खान अपने बच्चों पर गुस्सा नहीं हुए बल्कि उन्हें प्यार से समझाया कि पैसे की अहमियत क्या होती है। सलमान पर इस सबक का गहरा असर हुआ, उस समय सलमान ने पिता से ये वादा किया कि वो इस सबक को हमेशा याद रखेंगे और ऐसा हुआ भी। वहीं, बच्चों पर गुस्सा ना होकर सलीम खान ने भी अपनी शालीनता का परिचय दिया था।

पिता के फेवरेट हैं सलमान खान

आपको बता दें सलीम खान कई बार और कई मौकों पर ये जाहिर कर चुके हैं कि सलमान खान उनके फेवरेट हैं। जोनों के बीच काफी गहरा प्यार है। कहते हैं कि सलमान बिना पिता के मिले घर से बाहर तक नहीं निकलते हैं। पापा सलीम खान की जब भी तबियत खराब होती है तो सलमान हर काम छोड़ देते हैं।

यह भी पढ़ें: जब महेश भट्ट के घर में घुस गए अनुपम खेर- झूठे, फरेबी, धोखेबाज कहकर चीखने लगे थे, आगे हुआ था कुछ ऐसा