सलमान की फिल्मों से लेकर सलमान की पर्सनल लाइफ से जुड़े हर किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसी ही एक किस्सा सलमान के पिता ने सलमान के बारें में कपिल शर्मा शो पर खुलासा किया हैं। जिसे सुनने के बाद सलमान के फैंस की भी हस्सी नहीं रुक रही हैं। सलमान बचपन से ही काफी नटखट थे। यह बात किसी से छुपी नहीं हैं।

कपिल शर्मा शो में सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि “ यह तीनों एक साथ स्कूल में पढ़ाई किया करते थे। इसी दौरान उनके घर एक व्यक्ति हरमेशा मेरे घर आया करता था। जिसका नाम था गणेश। यह लोग उस गणेश नाम के व्यक्ति के आने पर काफी खातिरदारी किया करते थे। ऐसे की चाय ले लो, पानी पी लीजिए। लेकिन कभी इतनी खातिरदारी यह मेरी भी नहीं करते थे।
यह भी पढ़ें
जाने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर कहां गायब हो गई भाग्यश्री, जल्द ही दिखने वाली हैं इस मेगा बजट फिल्म में
