scriptWhen Salman wanted Hum Dil De Chuke Sanam to end because of Aishwarya | जब ऐश्वर्या की वजह से सलमान चाहते थे कि 'हम दिल दे चुके सनम' का एंड बदला जाए | Patrika News

जब ऐश्वर्या की वजह से सलमान चाहते थे कि 'हम दिल दे चुके सनम' का एंड बदला जाए

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2021 09:37:12 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की 17 कैटेगरी में इसे नॉमिनेट किया गया था। सिनेमैटोग्राफी, कोरियोग्राफी, म्यूजिक डायरेक्शन के लिए इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और अजय देवगन ने काम किया था और अपनी अदायगी से हर किसी का दिल जीत लिया था। नंदिनी, समीर और वनराज के किरदार आज भी हर किसी की याद में बसे हैं। हालांकि कम लोग ही ये बात जानते हैं कि सलमान इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को बदलना चाहते थे।

hum-dil-de-chuke
सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच के रिश्ते कैसे हैं, ये सभी को पता है। हम दिल दे चुके सनम के बाद से सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने कभी साथ काम नहीं किया। इसके दो कारण हैं - पहला, ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद, संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय की दोस्ती चुनी और दूसरा, संजय लीला भंसाली ने सलमान खान की डिमांड्स नहीं मानीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.