15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जब काजोल के साथ अपने अफेयर पर शाहरुख खान ने कहा- मैं रात को उनके घर…

अफेयर को लेकर शाहरुख खान और काजोल दोनों से ही कई बार सवाल किए गए थे। जिसका जवाब शाहरुख ने अपने ही अंदाज में दिया था।

shahrukh_khan_kajol.jpg
Shah Rukh Khan reaction on affair rumors with Kajol

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर साथ आकर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली। भले ही उस जोड़ी की शादी किसी और से हुई हो लेकिन लोग उन्हें बड़े स्क्रीन पर साथ देखना पसंद करते हैं। ऐसी ही बॉलीवुड के किंग जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की है। दोनों की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। जिसमें से कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। दोनों की 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'दिलवाले', 'बाजीगर', 'करण अर्जुन' और 'माइ नेम इज खान' जैसी फिल्मों को भला कोई कैसे भूल सकता है। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं।

अफेयर को लेकर शाहरुख और काजोल दोनों से ही कई बार सवाल किए गए थे। जिसका जवाब शाहरुख ने अपने ही अंदाज में दिया था। एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने मीडिया में उनके और काजोल की डेटिंग की खबरों को लेकर कहा था, 'क्या काजोल और मैं? वह एक बच्ची है और तनूजा आंटी की बेटी है। वह मेरी बहन जैसी है और गौरी भी उसे पसंद करती हैं।'

यह भी पढ़ें: जब 29 साल के युवक ने ऐश्वर्या राय को बताया था अपनी मां, उड़ गए थे सभी के होश

इसके अलावा शाहरुख ने कहा था, 'मैं काम तो जूही, माधुरी, मनीषा शिल्पा, सोनाली, नगमा, उर्मिला सभी के साथ करता हूं लेकिन किसी के साथ मैं रात में उनके घर नहीं जाता। मैं काजोल के साथ भी उनके घर नहीं गया'। इसके बाद शाहरुख कहते हैं कि वह गे नहीं हैं लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि वह किसी भी साथ में काम करने वाली लड़की के साथ सो जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी महिला का कैरेक्टर, बुद्धिमानी और सुंदरता उन्हें अट्रैक्ट करती है। लेकिन मेरी पत्नी गौरी के पास ये सारी खूबियां हैं तो मैं और लड़कियों के पीछे क्यों भागूंगा?'

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान खाली हाथ दिल्ली से मुंबई आए थे, तब सलमान खान के पिता सलीम ने ऐसे की थी मदद

इतना ही नहीं, शाहरुख ने ये भी कहा था, 'अगर वास्तव में मेरा किसी से अफेयर होता भी तो मैं इतना स्मार्ट हूं कि कभी किसी को पता नहीं चलेगा। अब ये सब बातें बंद होनी चाहिए। इन्हीं सब बातों की वजह से मैंने जूही के साथ काम करना बंद कर दिया'। अगर ऐसे ही अफवाहें उड़ती रहीं तो मैं काजोल के साथ भी काम करना बंद कर दूंगा और ये शर्मनाक बात होगी क्योंकि वो एक शानदार अदाकारा है।'