1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दोस्त की वजह से शाहरुख ने ऐश्वर्या को कराया था कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से आउट!

ऐश्वर्या ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी सारी बातें दिल खोलकर कही थी

2 min read
Google source verification
Aishwarya and Shahrukh

Aishwarya and Shahrukh

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब कोई ऐश्वर्या को फिल्मों में काम देने को तैयार नहीं था। ऐश्वर्या को कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से आउट कर दिया गया था और इसके लिए ऐश्वर्या ने सलमान खान और शाहरुख खान को जिम्मेदार ठहराया था।

इंटरव्यू में बताई थीं सारी बातें:
कई वर्ष पहले ऐश्वर्या ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी सारी बातें दिल खोलकर कही थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई राज खोले थे। साथ ही उन्होंने बताया था कि कैसे सलमान और शाहरुख ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी थीं।

सलमान से ब्रेकअप के बाद बढ़ी मुश्किलें:
एक समय बॉलीवुड में सलमान खान और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चे थे। उनके ब्रेकअप ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ऐश्वर्या ने सिमी ग्रेवाल को यह इंटरव्यू सलमान से ब्रेकअप के बाद ही दिया था।

शाहरुख ने निकलवाया फिल्मों से:
ऐश्वर्या ने इस इंटरव्यू में बताया था कि सलमान से ब्रेकअप के बाद शाहरुख ने उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस करवाया था। दरअसल ऐश्वर्या को 'चलते-चलते', 'वीर जारा', मैं हूं ना, कल हो ना हो जैसी फिल्मों में कास्ट किया गया था। बता दें कि इन सभी फिल्मों में शाहरुख लीड रोल में थे। जब सलमान से ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ तो शाहरुख ने ऐश्वर्या को इन फिल्मों से रिप्लेस करवा दिया था। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स केे अनुसार कुछ वर्ष बाद एक पार्टी में शाहरुख ने ऐश्वर्या से पुरानी बातों के लिए सॉरी भी कहा था।

सभी दोस्त सलमान के पक्ष में चले गए थे:
ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त बॉलीवुड में एक ग्रुप था। इस ग्रुप में सलमान, शाहरूख, प्रीती ,रानी, करण, फराह और ऐश्वर्या थे। लेकिन जब ऐश्वर्या का सलमान से ब्रेकअप हो गया तो सभी ने ऐश्वर्या का साथ छोड़ दिया और सलमान का पक्ष लिया।