scriptWhen Shatrughan Sinha blamed Rekha for rift with Amitabh Bachchan | जब रेखा को शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन से अनबन के लिए ठहराया जिम्मेदार, जानें ऐसी क्या थी वजह | Patrika News

जब रेखा को शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन से अनबन के लिए ठहराया जिम्मेदार, जानें ऐसी क्या थी वजह

Published: Nov 14, 2021 12:51:06 pm

Submitted by:

Archana Pandey

इस बात का खुलासा शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब 'एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ में किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में बताया है कि, फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान...

When Shatrughan Sinha blamed Rekha for rift with Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha
नई दिल्ली। When Shatrughan Sinha blamed Rekha for rift with Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा (Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha) दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें 'नसीब', 'काला पत्थर', 'दोस्ताना', 'शान', 'दोस्त', 'यार मेरी जिंदगी' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। जहां पर्दे पर दोनों की दोस्ती हिट थी। वहीं, रियल लाइफ में भी दोनों की दोस्ती चर्चाओं में रहती थी। दोनों के बीच पक्की वाली दोस्ती थी। दोनों को अक्सर पार्टी और चैट शो में साथ देखा जाता था। दोनों एक साथ अपने पुराने किस्से सुनाते नजर आते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.