अपने दौर की लगभग तमाम अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके सनी देओल ने अचानक बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। यहां तक की सनी देओल अपने से 38 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ भी काम करके सुर्खियां बटोर चुके हैं। फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से डेब्यू करने वाली ये उर्वशी रौतेला ने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था और इस फिल्म में सनी और उर्वशी का इंटीमेट सीन का तड़का खूब सुर्खियों में रहा था। उर्वशी की बोल्ड इमेज अब भी कायम है और उनका कहना है कि वह हर सीन अपने पैरेंट्स से पूछ कर करती हैं, लेकिन सनी देओल के साथ पहली फिल्म में किस सीन को लेकर उन्होंने पहले इंकार कर दिया था।
फिल्म में सनी देओल और उर्वशी के बीच एक बेहद ही बोल्ड सीन देखने को मिला था। जिसे देखकर देखने वालों के होश उड़ गए थे। फिर विवाद के बाद फिल्म से यह सीन हटा दिए गए थे। साल 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। फिल्म में सनी ने सरनजीत सिंह और उर्वशी ने मिन्नी का किरदार अदा किया था। वहीं फिल्म में प्रकाश राज और अमृता राव ने भी काम किया था। फिल्म में सनी देओल और उर्वशी के बीच एक बेहद ही बोल्ड सीन देखने को मिला था। जिसे देखकर देखने वालों के होश उड़ गए थे।
यह भी पढ़ें
जब शर्मिला टैगोर को इंप्रेस करने के चक्कर में पटौदी ने भेज दिए थे इतने सारे फ्रिज, फिर क्या हुआ
सनी देओल (Sunny Deol) जल्द ही पिता धर्मेन्द्र एवं भाई बॉबी देओल के साथ अपने 2 फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर सभी उत्साहित हैं। इस फिल्म में खास बात यह है कि ‘पल पल दिल के पास‘ फिल्म से डेब्यु कर चुके सनी देओल के बेटे करण देओल भी नजर आएंगे।