6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…जब डरी-सहमी सी अपने ही घर में चाकू लेकर घूम रही थीं सनी लियोनी

कभी-कभी स्टार्स को फैंस की क्रेजी हरकतों का भी सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार सनी के साथ हो चुका है, जिसके कारण डरी-सहमी सनी लियोनी अपने घर में चाकू लेकर घूमा करती थीं।

3 min read
Google source verification
When Sunny Leone was Roaming around with a knife in her own home

Sunny Leone

नई दिल्ली: हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के चाहने वालों की देश में कमी नहीं है। सनी ने अपनी हॉट अदाओं से सबको अपना दीवाना बना रखा है। करोड़ों में सनी के फैंस की गिनती होती है। लेकिन कभी-कभी स्टार्स को इन्हीं फैंस की क्रेजी हरकतों का भी सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार सनी के साथ हो चुका है, जिसके कारण डरी-सहमी सनी अपने घर में चाकू लेकर घूमा करती थीं। इस बात का खुलासा खुद सनी ने किया था। आइये जानते हैं सनी लियोनी से जुड़ा ये किस्सा।

अरबाज खान के शो पर किया खुलासा

दरअसल दो साल पहले सनी अरबाज खान के नए शो 'क्विक हील पिंच' में भी नजर आईं थीं। इस शो पर सनी लियोनी ने अपनी जिदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। इसी दौरान सनी ने खौफनाक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि कैसे एक शख्स की हरकतों के चलते वे काफी डर गईं थीं।

शो के दौरान सनी से पूछा गया सवाल

दरअसल शो के दौरान सनी से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी ट्रोलिंग करने पर किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है? इस पर सनी ने कहा कि हां मैंने ऐसा किया है। मैंने उसे ब्लॉक भी कर दिया था और ऐसा करने के बाद मुझे काफी अच्छा भी लगा था।

यह भी पढ़ें: जब ‘कपूर या खान’ के सवाल पर बोलीं थी करीना कपूर खान, भरी महफिल में...

सनी ने बताया था कि वो एक ऐसा शख्स था जिसे हम जानते थे। वो अब गायब हो चुका है। हमने उसके खिलाफ मुंबई के साइबर साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत भी दर्ज कराई थी, क्योंकि उसने मुझे मानसिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचाया था।

मुझे हर्ट करने की कोशिश करते थे

सनी ने आगे बताया कि कैसे उस शख्स के फॉलोअर्स सनी के टाइमलाइन पर बेहद गंदे कमेंट्स करते थे, जो काफी हिंसक कमेंट्स भी होते थे। सनी ने कहा था कि उन्होंने मुझे धमकाया, मेरे परिवार वालों को धमकाया था। एक बार वो मेरे घर तक पहुंच गया था। वहीं, अगर मैं उसके शहर में होती तो वो मुझे हर्ट करने की कोशिश करते थे।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर को ये एक्ट्रेस लगती है सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव, साथ में करना चाहते हैं काम

सनी बताया था कि वो मेरे लिए बेहद डरावना दौर था। मैं घर में अपने हाथ में चाकू लेकर घूम रही थी। अपने दरवाजे की तरफ कदम बढ़ा रही थी क्योंकि उस समय मेरे पति डेनियल लॉस एंजेलेस गए हुए थे घर पर नहीं थे। सच में मेरे लिए वो काफी डरावना दौर था।

सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय सनी के पास कई सारी फिल्में हैं। वे वीरमादेवी, रंगीला, शेरो, कोका कोला और हेलन जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होंगी।