scriptWhen the entire Dutt family wept after seeing Sanjay Dutt's gift | जब संजू बाबा का दिया तोहफा देखकर रो पड़ा था पुरा दत्त परिवार | Patrika News

जब संजू बाबा का दिया तोहफा देखकर रो पड़ा था पुरा दत्त परिवार

Published: Dec 13, 2021 03:19:05 pm

Submitted by:

Archana Pandey

1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में नाम सामने आने के बाद संजय दत्त की जिंदगी में मुसीबतों का दौर शुरू हो गया था। ये किस्सा साल 1994 का है जब संजय दत्त की बेल कैंसिल कर दी गई थी और उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था।

When the entire Dutt family wept after seeing Sanjay Dutt's gift
sanjay dutt with family
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। जब संजय दत्त अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब उनका परिवार भी उनके दर्द से परेशान और दुखी था। ‘मिस्टर एंड मिसेज दत्त- मेमोरीज ऑफ आर पैरेंट्स’ किताब में संजय दत्त की बहन प्रिया और नम्रता ने कई बातों का खुलासा किया है। जिनमें से आज हम आपको इमोशनल कर देने वाले एक किस्से के बारे में बता रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.