
दिलजीत दोसांझ
फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपने परिवार से दुनियावालों को वाकिफ कराया है। सिंगर अपनी मां और बहन को सामने आए हैं, जिसका वीडियो सामने आ गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत की मां सुखविंदर कौर अपने बेटे को गले लगाकर उनका माथा चूमती हैं और इस दौरान उनकी आंखें नम होती हैं। यह वीडियो देखने के बाद हर कोई भावुक हो गया है।
दिलजीत दोसांझ इस समय मैनचेस्टर में एक म्यूजिक प्रोग्राम के लिए गए हुए हैं। इस प्रोग्राम में दिलजीत ने पहली बार दुनिया वालों के सामने अपनी मां और बहन का परिचय कराया है। दिलजीत 'दिल तेनु दे दित्ता मैं तां सोनेया, जान तेरे कदम च राखी हुई ए' गाते हुए अपनी मां और बहन का परिचय कहा रहे हैं। बहन को मिलवाते हुए सिंगर कहते हैं, 'मरना मैं तेरियां बहन च चन्न वे, सोहन तेरे प्यार दी मैं चक्की होई ए।' इसके बाद दिलजीत बोले कि आज उनका परिवार भी यहां है।
दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह उन्होंने 11 साल की उम्र में ही अपने परिवार का घर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, "जब मैं सिर्फ 11 साल का था तब मैं घर छोड़कर मामा जी के साथ लुधियाना रहने चला गया। मामा ने कहा कि उसे मेरे साथ शहर भेज दो और मेरे पेरेंट्स ने मुझसे बिना पूछे हां कर दिया।"
Published on:
29 Sept 2024 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
