8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं केनिशा फ्रांसिस? तलाकशुदा जयम रवि के साथ हुई थीं स्पॉट, होने लगी अफेयर की बातें

Jayam Ravi And Kenishaa Francis: तलाक के बाद साउथ इंडियन एक्टर जयम रवि एक शादी समारोह में केनिशा फ्रांसिस के साथ दिखे। इसके बाद से ही लोग जानना चाह रहे हैं कि कौन हैं केनिशा फ्रांसिस। 

2 min read
Google source verification
who-is-kenisha-francis-linked-to-south-actor-jayam-ravi-mohan

जयम रवि और केनिशा फ्रांसिस

Jayam Ravi And Kenishaa Francis: बीते शुक्रवार को साउथ एक्टर रवि मोहन अपनी पूर्व पत्नी आरती रवि से तलाक के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से गायिका केनिशा फ्रांसिस के साथ एक शादी समारोह में नजर आए।

दोनों को चेन्नई में निर्माता इशारी गणेश की बेटी की शादी में देखा गया। हालांकि जयम रवि और केनिशा ने पिछले साल कहा था कि वे दोस्त थे, लेकिन अब दोनों को साथ देख लोग उनके रिलेशनशिप के बारे में बातें कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर ने बताया कि कैसे सिर्फ एक आवाज से जन्मी थी ‘मिस्टर इंडिया’ की कहानी

दोनों को साथ देखकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया कि क्या केनिशा, रवि मोहन की नई गर्लफ्रेंड हैं। 

दरअसल, जयम रवि और केनिशा ने शादी के लिए मैचिंग आउटफिट पहने थे। जहां जयम रवि पारंपरिक शर्ट और धोती में नजर आए, वहीं केनिशा ने बॉर्डर पर कढ़ाई वाली सुनहरे रंग की साड़ी चुनी। दोनों का क्या रिश्ता है ये तो कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन केनिशा फ्रांसिस कौन हैं ये हम आपको बता देते हैं।

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर मिला खास तोहफा, 2-2 फिल्मों का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

कौन हैं केनिशा फ्रांसिस?

केनिशा फ्रांसिस एक सिंगर, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक और लैटिन डांसर हैं। उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था और उन्होंने 2015 में रियलिटी शो 'द स्टेज' के फिनाले में पहुंचकर पहचान बनाई थी।

यह भी पढ़ें: ‘डर की कोई बात कोनी…’ राजस्थान की बहादुर लड़की का कंगना रनौत ने किया वीडियो शेयर, हुआ वायरल

तीन भाषाओं में गाती हैं गाने

केनिशा अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषा में गाने गा सकती हैं। उनकी आवाज और सिंगिंग स्टाइल के कारण उन्हें कई स्टेज शोज और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें: India-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने इस फेमस यूट्यूबर का चैनल किया ब्लॉक, इन्फ़्लुवेनसर ने दी जानकारी

प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट

केनिशा सिर्फ एक सिंगर नहीं हैं, बल्कि एक प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट भी हैं। वो लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काफी संवेदनशील हैं, जिसका जिक्र उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी किया है।

डांस और सोशल मीडिया में भी हैं एक्टिव

वो एक ट्रेंड लैटिन डांसर हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियोज और म्यूजिकल रील्स शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.15 लाख फॉलोअर्स हैं।

क्या सच में हैं जयम रवि मोहन की गर्लफ्रेंड?

फिलहाल, जयम रवि मोहन और केनिशा ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन शादी समारोह में उनकी एक साथ मौजूदगी ने अफवाहों को जरूर हवा दे दी है। लोग कहने लगे हैं कि जयम रवि और आरती की 15 साल की शादी तोड़ने में केनिशा का ही हाथ है। मगर सच क्या है ये तो केनिशा या फिर जयम रवि ही बता सकते हैं।