9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘डर की कोई बात कोनी…’ राजस्थान की बहादुर लड़की का कंगना रनौत ने किया वीडियो शेयर, हुआ वायरल

India- Pakistan Tension: इस समय लोगों के मन में युद्ध को डर बना हुआ है। अब राजस्थान की एक लड़की ने सभी डरने वालों को नसीहत दी है। जिसका वीडियो कंगना ने शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
Kangana Ranaut share rajasthani girl video

कंगना रनौत ने किया वीडियो शेयर

Kangana Ranaut Post: पाकिस्तान मिसाइलों से लगातार भारत की सीमाओं पर हमले कर रहा है। कई ड्रोन को सेना ने बेहद बहादुरी से नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिले को 'स्पेशल वॉच जोन' घोषित किया गया है। इन सभी जिलों में पुलिस, BSF और प्रशासन को आपसी समन्वय से 24 घंटे निगरानी रखने तक के निर्देश दिए गए हैं। रात को कई हिस्सों में ब्लैक आउट किया जा रहा है। अब इसी बीच एक राजस्थान की लड़की है जिसने सभी को कहा है कि डर की कोई बात कोनी। कंगना ने इस बहादुर लड़की का वीडियो अपने पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा है कि देखा वॉरियर खून तो बोलेगा ही।

कंगना रनौत ने किया राजस्थानी लड़की का वीडियो शेयर (Kangana Ranaut Post)

कंगना रनौत पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार पोस्ट कर रही हैं। कभी वह पाकिस्तान को घटिया मुल्क बताती नजर आ रही हैं तो कभी वह चाहती हैं कि पूरे वर्ल्ड के नक्शे से पाकिस्तान को हटा दिया जाए। अब इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक लड़की नजर आ रही है जो बोल रही है, डर की कोई बात कोनी। विजुअल से बिल्कुल भी नहीं डरनियो है। अपनी मां भगवती बैठी है। मां तनोट राय बैठी हैं जैसलमेर में रक्षा करन वास्ते। जो कुछ नहीं होने देंगी। एक बम नहीं फूटेगा। विश्वास रखना है मां भगवती मां पर। मां चामुंडा बैठी हैं जोधपुर में मां करणी बैठी हैं जो किसी को कुछ नहीं होने देंगी। जिसे कहा डर लग रहा है मैं गुद्दी पर लगाउंगी दो हाथ। अपना करीबी साथी बॉर्डर पर बैठा है। डरना नहीं हैं। राजस्थान के लोग हैं राजस्थान की मिट्टी में जन्म लिया है। 480 साल राजस्थान ने घुसपैठियां मुसलमान को बढ़ने नहीं दिया है। भारत की ढाल बनकर रखा है और आज पाकिस्तान से डर जाए। क्या औकात है तेरी। हिम्मत राखनी हैं। बिल्कुल भी डरनो नहीं हैं।” 

कंगना रनौत ने अजीत डोभाल के साथ की पुरानी फोटो शेयर (Kangana Ranaut Instagram)

कंगना रनौत लगातार एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर देश के लोगों में हिम्मत बढ़ा रही हैं। अब उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की है और उसपर हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर लिखा है। साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि ये फोटो नई नहीं है।

यह भी पढ़ें: हिना खान को पड़ी गाली, लोगों ने किया अनफॉलो, भारत को सपोर्ट करने पर एक्ट्रेस को मिली धमकियां…