10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिना खान को पड़ी गाली, लोगों ने किया अनफॉलो, भारत को सपोर्ट करने पर एक्ट्रेस को मिली धमकियां…

Hina Khan Instagram: हिना खान पहलगाम हमले पर इंडिया को सपोर्ट करती नजर आई हैं। अब एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

2 min read
Google source verification
Hina khan threats and vituperation from pakistani fans

Hina Khan

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान अक्सर अपने कैंसर की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, अपने फैंस के साथ प्यार से बात करने वाली एक्ट्रेस ने आज उन्हीं को खरी खोटी सुनाई है। हिना खान ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने उन सभी लोगों को जवाब दिया है जो इंडिया को सपोर्ट करने के बाद हिना खान को ट्रोल कर रहे हैं। उनपर अश्लील कमेंट कर रहे हैं। यहां तक की एक्ट्रेस को धमकियां तक मिल रही हैं। इस सबकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पोस्ट के जरिए दी है।

हिना खान को मिली पाक फैंस से धमकियां (Hina Khan Instagram)

भारत-पाक के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका असर दोनों देशों के कलाकारों पर भी पड़ा है। इसी बीच हिना खान को पाकिस्तान के फैंस गालियां और धमकियां देकर अनफॉलो कर रहे हैं। अब हिना ने सभी को लताड़ लगाई है और लिखा, “मैं एक कलाकार हूं और मैंने अपनी पूरी जिंदगी सरहद पार के लोगों से भी सिर्फ प्यार ही किया है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में अपने देश का समर्थन करने पर मुझे आप में से कई लोगों ने गाली दी, कोसा, कई लोगों ने अनफॉलो कर दिया। यही नहीं, कई तो मुझे अनफॉलो करने की धमकी भी दे रहे हैं। इस धमकी के साथ गाली-गलौज, अश्लील और अपमानजनक शब्द भी हैं, जो केवल नफरत को दिखाते हैं। आपके ये शब्द मेरी बीमारी, परिवार और मेरे धर्म के लिए भी हैं।’

यह भी पढ़ें: मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

हिना खान ने लोगों से कहा इंसानियत दिखाएं (Hina khan Angry after threats)

हिना खान ने आगे लिखा, ‘मैं आपसे अपने देश का समर्थन करने की उम्मीद नहीं करती। आप अपने देश का समर्थन करते हैं, यह ठीक है, मैं आपसे इस मौके की बारीकियों को समझने की उम्मीद नहीं करती। मैं केवल यही उम्मीद करती हूं कि ऐसे समय में आप कम से कम इंसानियत दिखाएं, जितना मैं आप सभी के प्रति करती आई हूं, वैसा व्यवहार करें,लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बीच यही अंतर है। अगर मैं भारतीय नहीं हूं तो कुछ नहीं हूं।”

हिना खान ने किया था पहलगाम हमले के बाद भारत को सपोर्ट (Pahalgam Terror Attack after Operation Sindoor)

हिना खान ने आगे ये भी लिखा, “मैं हमेशा सबसे पहले भारतीय ही रहूंगी। तो आप लोग मुझे अनफॉलो कर सकते हैं, मुझे इस बात की परवाह नहीं है। मैंने आप में से किसी को अपशब्द नहीं कहा, केवल अपने देश का समर्थन किया है।’’ बता दें, पहलगाम हमले में मारे गए भारतीय के प्रति हिना खान ने दुख जताया था और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की। इसी को लेकर उनके पाकिस्तानी फैंस उनसे नाराज हो गए और उन्हें अपशब्द कहने लगे।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने समाचार चैनल पर निकाली भड़ास, India- Pak Tension पर बोलीं- लोगों में दहशत…