9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर मिला खास तोहफा, 2-2 फिल्मों का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

VD14 First Look: विजय देवरेकोंडा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर 'वीडी 14' का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया।

2 min read
Google source verification
vijay-deverakonda-vd14-first-look-release-birthday-poster

वीडी 14 फर्स्ट लुक

VD14 First Look: साउथ इंडियन स्टार विजय देवरकोंडा आज (शुक्रवार) अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके को और भी खास बना दिया माइथ्री मूवी मेकर्स ने, जिन्होंने उनकी आने वाली फिल्म ‘वीडी 14’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया।

‘वीडी 14’ का पहला पोस्टर

आज रिलीज हुए इस पोस्टर में विजय देवरकोंडा ध्यान मुद्रा में बैठे हुए दिख रहे हैं, जैसे किसी देवता की पूजा कर रहे हों। पोस्टर में उनका चेहरा सामने नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनका पोज, लाइटिंग और बैकग्राउंड एक रहस्यमयी योद्धा की झलक देती है। वो योद्धा के रूप में बैठे तप करते दिखे रहे हैं पर उनका रियल लुक अभी रिवील नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: ये नया हिंदुस्तान है…ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी, जब फिल्मी पर्दे पर दिया गया पाकिस्तान को जवाब

पोस्टर के साथ मेकर्स ने लिखा- “देवताओं ने उसे शक्ति दी और युद्ध ने उसे एक उद्देश्य दिया।” इसके साथ उन्होंने विजय को जन्मदिन की बधाई भी दी। इस कैप्शन ने फिल्म के टोन और कहानी की झलक पहले ही दे दी है। इस लुक को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में जमकर इसकी तारीफ भी हो रही है।

'वीडी 14' की कहानी क्या होगी?

इस फिल्म के निर्देशक राहुल सांकृत्यायन हैं। ये पीरियड ड्रामा होगी, जिसकी पृष्ठभूमि 1854 से 1878 के बीच की ऐतिहासिक अवधि बनेगी। ये फिल्म एक योद्धा की कहानी है जो ईश्वर और युद्ध दोनों से प्रेरित होकर अपने उद्देश्य के लिए लड़ता है। इसमें मुख्य भूमिका में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना दिखाई देंगे। हालांकि रश्मिका का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वायरल हुआ ‘एक चुटकी सिंदूर’ डायलॉग, जानिए किसने लिखी थी ये आइकॉनिक लाइन

पांच भाषाओं में होगी रिलीज

'वीडी 14' को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम सहित 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसका निर्माण हो रहा है माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले, जो पहले पुष्पा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।

SVC59 का फर्स्ट लुक भी हुआ रिलीज

श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स (SVC) ने एक नया पोस्टर जारी किया और पुष्टि की वो विजय देवरेकोंडा के साथ मूवी बना रहे हैं। इस पोस्टर की टैगलाइन है- “उनका क्रोध रोमांस है, प्यार हिंसा है।” ये एक एक्शन-थ्रिलर होने का वादा करती है। इसे भी इसी साल रिलीज किया जा सकता है।