27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ना अमिताभ ना कपूर परिवार, जानें फिर कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर खानदान जिसकी नेटवर्थ है 5259 करोड़

Bollywood Richest Family: ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली जिसकी नेटवर्थ 5259 करोड़ रुपए है, क्या आप इस परिवार के बारे में जानते हैं?

2 min read
Google source verification
who_is_the_richest_family_of_bollywood_whose_net_worth_is_5259_crores.jpg

एक बेटा अकेले ही कमाता है 2000 करोड़

Bollywood Richest Family: बॉलीवुड के प्रमुख खानदान यानी सलीम खान का परिवार कई दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय है। सलीम खान से शुरु होकर इस खानदान का बॉलीवुड में सफर अब तक उनकी तीसरी पीढ़ी तक पहुंच चुका है। सलमान खान के पिता सलीम खान एक प्रसिद्ध राइटर रहे हैं, जिनकी कलम से कई हिट फिल्मों की कहानियां निकली हैं। यह परिवार हिट लेखक और प्रमुख अभिनेताओं से भरा हुआ है और धन संपत्ति के मामले में भी किसी से कम नहीं है।

2000 करोड़ रुपए है सलमान खान की नेटवर्थ
इस परिवार की कुल प्रॉपर्टी के बारे में सुनकर आप हैरान हो सकते हैं। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि सलमान खान अपने दोनों भाइयों की कुल संपत्ति पर अकेले ही भारी पड़ते हैं, लेकिन पिता सलीम खान भी इस मामले में उनसे आगे हैं। सलमान खान, खान परिवार के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी के पचास फीसदी के अकेले मालिक हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपए है।

इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि सही सही आंकलन करें तो उनकी संपत्ति 2916 करोड़ रुपए है। इस रिपोर्ट के अनुसार, पूरे खान परिवार की मिली जुली नेटवर्थ कुल 5259 करोड़ रुपए है। जिसमें से सिर्फ सलमान खान के नाम पर दर्ज हिस्सा निकालकर कर केलकुलेट किया जाए तो वो 2916 करोड़ रुपए होता है। इसके अलावा, खान परिवार के अन्य सदस्यों की चर्चा करें तो सलमान खान के दोनों भाई, अरबाज खान और सोहेल खान, नेटवर्थ के मामले में उनसे पीछे हैं।

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ के फर्जीवाड़ा से बचने के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने लगाई ये गुहार, सुकेश के बारे में खोला राज

दोनों भाइयों पर भारी है भाईजान
रिपोर्ट के मुताबिक, उन दोनों की संपत्ति का योग 9 सौ करोड़ रुपए है, जिसमें अरबाज खान की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपए है और सोहेल खान की नेटवर्थ 333 करोड़ रुपए है। इस मामले में उनके पिता, सलीम खान, भी उनसे दोनों से ज्यादा हैं, उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपए है, जो सलमा खान, हेलन, और उनके बच्चों के साथ बराबरी से बंटेगी।