31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukhdev Singh Gogamedi: जानिए कौन है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, इस फिल्म से जुड़ा था नाम

Karni Sena chief Sukhdev Singh Gogamedi shot dead in Jaipur: संजय लीला भंसाली के फिल्म पद्मावत के विरोध करने के बाद पूरे देश में करणी सेना चर्चा में आई थी। करणी सेना से अलग होकर बनी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev singh gogamedi) की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। आइए जानते हैं इनके बारें में...    

2 min read
Google source verification
padmavati_karni_sena_sanjay_bhansali.jpg

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने पद्मावती फिल्म का खूब विरोध किया था।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से गोगामेड़ी काफी चर्चा में आए थे।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने पद्मावती फिल्म का खूब विरोध किया था। अंततः निर्माताओं ने फिल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ किया।

जानिए कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी?
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजस्थान में राजपूतों के नेता थे। राजपूतों में उनका खासा सम्‍मान था और युवाओं के पसंदीदा थे। वह लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे। बाद में करणी सेना में कुछ विवाद होने के बाद गोगामेड़ी ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अपना अलग संगठन बना लिया था। तब से वह ही इस संगठन के अध्‍यक्ष थे।

बदल लिया था फिल्‍म का नाम
बता दें कि साल 2017 में पद्मावती फिल्‍म की जयगढ़ में शूटिंग हो रही थी। तब गोगामेड़ी ने पद्मावती फिल्म का खूब विरोध किया था। आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत कर दिया था।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सिंह को जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोली मारी गई। राजपूत करणी सेना की हत्या के बाद पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सुखदेव सिंह का राजनीति में काफी अच्छा वर्चस्व था। राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में उनकी काफी लोकप्रियता भी थी।

बीएसपी के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
सुखदेव सिंह की पत्नी शीला कंवर भादरा में साहवा बस स्टैंड के नजदीक स्थित मकान में निवास करती है, जो वारदात की सूचना के तुरन्त बाद भादरा से जयपुर के लिए रवाना हो चुकी है। इस समय सुखदेव सिंह के भादरा स्थित निवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सुखदेव सिंह ने भादरा विधानसभा क्षेत्र से साल 2013 में बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें 34000 के करीब मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।