अक्षय कुमार ने कभी भी रानी मुखर्जी के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं की यह सवाल हर किसी के मन में उठता है। तो आइए जानते हैं ऐसा क्या है जिसकी वजह से रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार ने एक साथ काम नहीं किया?
बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को भला कौन नहीं जानता। अक्षय कुमार बॉलीवुड के वह अभिनेता है जो साल में तीन से चार फ़िल्में अपने दर्शकों के लिए लेकर आते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनकी पिक्चरें बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित होती है और फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं। अक्षय कुमार की जोड़ी हर किसी के साथ पसंद की गई है। लेकिन अक्षय कुमार ने कभी भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ काम नहीं किया।
जी हां..करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन जैसी कई पॉपुलर अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर चुके अक्षय कुमार ने कभी भी रानी मुखर्जी के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं की यह सवाल हर किसी के मन में उठता है। तो आइए जानते हैं ऐसा क्या है जिसकी वजह से रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार ने एक साथ काम नहीं किया?
ये तो सभी जानते हाँ, कि अक्षय कुमार अपने मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया है, लेकिन जब अक्षय अपने शुरुआती दौर में थे तब उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। और उसी समय की बात है कि जब किसी भी फिल्म में लीड ऐक्टर के तौर पर अक्षय कुमार को कास्ट किया जाता, और रानी मुखर्जी को लीड ऐक्ट्रिस तो रानी अक्षय का नाम सुनते ही उस फिल्म में काम करने से मना कर देती थीं। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि अक्षय उस समय अपने करियर की शुरुआत में थे इसलिए रानी मुखर्जी उनके साथ काम करना नहीं चाहती थीं।
साल 1996 में फिल्म आई थी खिलाड़ियों का खिलाड़ी, इस फिल्म में लीड ऐक्टर के तौर पर अक्षय कुमार और लीड ऐक्ट्रिस के रोल में रवीना टंडन नज़र आई थीं। लेकिन रवीना टंडन से पहले मेकर्स इस फिल्म में रानी मुखर्जी को लेना चाहते थे, लेकिन रानी मुखर्जी ने अक्षय कुमार का नाम जैसे ही सुना, उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसी तरह रानी मुखर्जी को फिल्म संघर्ष और आवारा पागल दीवाना भी ऑफर की गई थी, लेकिन इन दोनों फिल्मों में लीड ऐक्टर के तौर पर अक्षय कुमार को कास्ट किया गया था जिसको लेकर रानी मुखर्जी ने इन दोनों फिल्मों में भी काम करने से मना कर दिया था।
बता दें उस समय अक्षय कुमार अपने शुरुआती दौर में थे, लेकिन अब वो बॉलीवुड के एक दिग्गज और सफल ऐक्टर हैं, और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक फिल्में दी हैं। और अब ऐसा कहा जाता है कि उस समय रानी मुखर्जी अक्षय कुमार के साथ काम नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अब ठीक इसका उल्टा हो गया है और अब अक्षय कुमार रानी मुखर्जी के साथ काम करना नहीं चाहते हैं।