
मुंबई। दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र ने एक बार निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी को शराब पीकर फोन लगा दिया था। धर्मेन्द्र ने एक शो पर बताया कि वे पूरी रात ऋषिकेश को फोन पर तंग करते रहे। ये फोन एक्टर ने निर्देशक को फिल्म 'आनंद' में रोल नहीं देने को लेकर किया था। आइए जानते हैं क्यों धर्मेन्द्र ने शराब के नशे में लगाया ऋषिकेश को फोन-
ऋषिकेश ने धर्मेन्द्र को सुनाई थी 'आनंद' की स्क्रिप्ट
ऋषिकेश और धर्मेन्द्र ने फिल्म 'सत्यकाम' में एक साथ काम किया था। एक बार फ्लाइट में जाते हुए ऋषिकेश ने धर्मेन्द्र को 'आनंद' की स्क्रिप्ट सुनाई थी। हालांकि जब कास्टिंग हुई तो उनकी जगह राजेश खन्ना को ले लिया गया। इससे नाराज धर्मेन्द्र ने शराब पीकर निर्देशक को फोन लगा दिया था। साल 2019 में 'द कपिल शर्मा' शो के एक एपिसोड में धर्मेन्द्र इस किस्से को खुलकर बताया। उन्होंने कहा था,'ऋषि दा ने मुझे 'आनंद' की स्क्रिप्ट सुनाई थी। जब हम बंगलौर से आ रहे थे, उन्होंने कहा कि हम ये करने जा रहे हैं, वो करने जा रहे हैं। बाद में पता चला कि उस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है और राजेश खन्ना लीड रोल में हैं।'
'आपने उसे ये रोल क्यों दिया?'
जब धर्मेन्द्र को फिल्म की कास्टिंग के बारे में पता चला, तो उन्होंने ऋषिकेश को शराब के नशे में रातभर फोन लगाकर तंग किया। उनहोंने कहा,'मैंने ऋषिकेश को रातभर सोने नहीं दिया। मैंने उनसे कहा,'आप मुझे ये रोल देने वाले थे, आपने मुझे स्टोरी सुनाई, फिर आपने उसे फिल्म क्यों दी? वह मुझे कहते रहे, धरम, सो जाओ, हम कल सुबह बात करेंगे। वह फोन काटते और मैं फिर से उन्हें फोन लगाता और पूछता,'आपने उसे ये रोल क्यों दिया?'
View this post on InstagramA post shared by Dharmendra a Deol (@aapkadharam)
गौरतलब है कि हाल ही के वर्षों में धर्मेन्द्र कुछ ही फिल्मों में नजर आए हैं। वह पिछली बार 'यमला पगला दिवाना: फिर से' में नजर आए थे। अब बताया जाता है कि उनकी फिल्म 'अपने' का पार्ट 2 बनने वाला है। इसके अलावा अभिनेता ने हाल ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' साइन की है। इस फिल्म से करण निर्देशन में वापसी करने जा रहे हैं।
Published on:
10 Aug 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
