27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों राजकुमार से शादी करने करने के लिए तैयार नहीं हुई थी हेमा मालिनी

हेमा मालिनी के दीवानों की लिस्ट में राजकुमार का नाम भी शामिल था। उनके साथ फिल्म करने से पहले ही वो उन्हें पसंद करने लगे थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी ये पसंद प्यार में बदल गई थी।

2 min read
Google source verification
hema-malini.jpg

बॉलीवुड की ड्रीं गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी ने अपने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। हेमा मालिनी की दीवानगी इस कदर लोगों पर छाई थी कि उनके पर्दे पर आते ही लोग तालियां बजाना शुरू कर देते थे। बॉलीवुड में हेमा का जादू सर चढ़ कर बोलता था। फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रोमांस के किस्से आज भी मशहूर हैं। हेमा के साथ रोमांस करने के लिए धर्मेंद्र कई तरीके अजमाते थे,

यहां तक कि हेमा के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने के लिए रिश्वत भी दिया करते थे। लेकिन उनके अलावा भी कई कलाकार ड्रीम गर्ल के दीवाने थे। संजीव कुमार और जितेंद्र के बाद कोई स्टार हेमा के प्यार में पड़े थे तो वो राजकुमार थे। राजकुमार हेमा मालिनी से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन हेमा ने साफ इंकार कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी के दीवानों की लिस्ट में राजकुमार का नाम भी शामिल था। उनके साथ फिल्म करने से पहले ही वो उन्हें पसंद करने लगे थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी ये पसंद प्यार में बदल गई थी। एक्टर राजकुमार हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन थे। उनकी फिल्म ‘लाल पत्थर’ में पहले एक्ट्रेस वैज्यंतिमाला को कास्ट किया जा रहा था, लेकिन एक्टर ने उनकी जगह फिल्म के डायरेक्टर एफसी मेहरा को हेमा मालिनी का नाम सुझाया। उस समय हेमा इंडस्ट्री में नई थीं और उनकी खूबसूरती के चर्चे चारों ओर थे। हेमा का नाम सुनकर सभी को बहुत हैरानी हुई थी। हालांकि शुरुआत में हेमा मालिनी ने ‘लाल पत्थर’ में काम करने से साफ इंकार कर दिया था। लेकिन फिर हेमा फिल्म के लिए मान गई।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'लाल पत्थर' खत्म होते ही राजकुमार ने हेमा को प्रपोज किया था लेकिन हेमा ने पूरे सम्मान के साथ उन्हें शादी के लिए ना कह दिया था। हेमा के द्वारा प्रपोजल ठुकराए जाने पर राजकुमार काफी दुखी हुए थे। और साल 1991 में फिल्म लाल पत्थर रिलीज हुई थी। आइए आपको सुनाते हैं लाल पत्थर का यह गाना जो राजकुमार के दिल के हालात को बया करता हैं।

यह भी पढ़ें- Nora Fatehi Photos: नोरा फतेही की इन तस्वीरें को देख हैरान हो जाएंगे आप, देखने वाले कहेंगे- OMG

राजकुमार का प्रपोजल ठुकराने के बाद सन 1979 में हेमा ने धर्मेंद्र से शादी कर ली। हेमा मालिनी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर हीमैं धर्मेन्द्र से शादी की थी। पहली बार हेमा, धर्मेंद्र से फिल्म तुम हसीं हम जवां के सेट पर मिली थीं। दोनों ने 40 से भी ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है। हेमा ने पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी करके सबको चौंका दिया था। तो वहीं राजकुमार ने एंगलो-इंडियन जेनिफर से शादी की थी, जिनका नाम बादल में गायत्री रख दिया गया था। और ड्रीम गर्ल राजकुमार के लिए एक ड्रीम बनकर रह गई। हालांकि बाद में हेमा ने कहा था कि राजकुमार उनके पसंदीदा अभिनेता हैं। और वह उनकी फैंन बनकर ही रहना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- जब राज कपूर को बचाने के लिए वहीदा रहमान ने किया था यह काम, बहन को पकड़ने बड़े थे राज कपूर के पैंर