17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण के शो पर आने से शाहरुख ने किया इंकार, चौंकाने वाली वजह आई सामने

करण जौहर लंबे समय से शाहरुख को को अपने शो पर बुला रहे हैं लेकिन भी वो नहीं जा रहे हैं...

2 min read
Google source verification
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan

बॉलीवुड फिल्मकार Karan Johar अपने चैट शो 'Koffee with Karan' को लेकर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाए हैं। करण के इस शो में बड़े-बड़े स्टार आते हैं और उनकी पोल खुलती है। सोशल मीडिया पर में करण के शो को लेकर एक खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार कई सितारे इस शो में आना पसंद नहीं कर रहे है। बॉलीवुड के किंग खान यानी Shah Rukh Khan इस शो का हिस्सा बनना नहीं चाहते हैं। ऐसा पहली बार होगा जब शाहरुख खान अपने खास दोस्त करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में शामिल नहीं हो रहे हैं।

करण ने कई बार बुलाया
एक रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर लंबे समय से शाहरुख को अपने शो पर बुला रहे हैं लेकिन भी वो नहीं जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार करण अपने दोस्त शाहरुख खान को शो आने के लिए कई बार बोल चुके है, पर वो आने के लिए तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि शाहरुख का कॅरियर काफी दिनों से खराब चल रहा है और वो अपना पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित कर रहे हैं।

ये है नहीं आने की वजह
बॉलीवुड गलियारों में खबरें तो यह भी है कि पिछले कुछ समय से करण और शाहरुख के बीच लगातार दूरियां बढ़ रही हैं। इसका कारण करण की किंग खान के प्रतिद्वंदियों से नजदीकियां हैं। सूत्रों के अनुसार, ‘करण पिछले काफी समय से सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और आमिर खान के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, जो किंग खान को पसंद नहीं आ रहा है।