17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SHOCKING:आखिर क्यों चेंज हुई पैडमैन की रीलिजिंग डेट…जानिए क्या है माजरा !

पहले भी चेंज हो चुकी है फिल्म की रीलीजिंग डेट

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 05, 2018

padman releasing date

padman releasing date

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार पैडमैन का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म का ट्रेलर से लेकर गाने तक सब ही खास पंसद किए जा रहें हैं। ये फिल्म 26 जनवरी के मौके पर रीलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की रीलिजिंग डेट बदल कर 25 जनवरी कर दी गई है। इसका कारण बताया जा रहा है 26 जनवरी को रीलीज हो रही फिल्म अय्यारी। लगता है अक्षय कुमार फिल्म के बिजनेस पर कोई भी फर्क नहीं पड़ना देना चाहते इसलिए फिल्म की रीलीजिंग डेट खिसका दी गई है। अब फिल्म 1 दिन पहले रीलीज हो रही है।

पेडमैन का हू-ब-हू, VIRAL हो रहा है वीडियों
पैडमेन महिलाओं के सैनटरी पैडस पर बनी फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों की काफी सराहना मिल चुकी है।ये फिल्म सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक की सुर्खियां बटोर चुकी है। माना जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म टाईगर जिन्दा है के सिनेमाघरों से उतरते ही इस फिल्म का धमाका शुरु हो जाएेगा। इन दिनों अक्षय कुमार फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार और सोनम कपूर के साथ साथ राधिका आप्टे भी हैं। फिल्म की कहानी पद्मा श्री 'अरुणाचलम मुरुनगनांथम' पर आधारित है कि कैसे उन्होंने खुद के प्रयास से महिलाओं के लिए सैनटरी पैड्स बनाने वाली मशीन का निर्माण किया। फिल्म में अक्षय कुमार भी सेनेटरी पैड्स को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाते हुए नजर आएंगे।

फिल्ममेकर 'आर बाल्की' की इस फिल्म के जरिए सैनिटरी पैड्स को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है और साथ ही इसे लेकर होने होने वाली भ्रांतियों को दूर करने की कवायद है। वहीं फिल्म में लीड रोल निभा रहे अक्षय कुमार बार बार अपील कर रहे हैं कि यह यह बात दोहरा रहे हैं कि इस फिल्म को लड़कियों से अधिक लड़कों को देखना जरूरी है क्योंकि घर परिवार में वह इस चीज को लेकर सबसे अधिक हिचकिचाहट महसूस करते हैं।

गौरतलब है कि ये दूसरी बार है जब पैडमैन की रीलीजिंग डेट बदली गई है। इससे पहले फिल्म 13 अपै्रल को रीलीज होने वाली थी।