ट्विटर पर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन हुए ट्रोल -अनिल_अपना _पिल्ला_सम्भाल
नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2021 11:56:18 am
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने दिवाली पर पटाखे ना जलाने को लेकर ट्वीटर पर पोस्ट किया था जिसके बाद यूजर उन्हें जम कर ट्रोल कर रहे हैं।
अनिल कपूर के बेटे एक्टर हर्षवर्धन कपूर यूं तो खूब पॉपुलर हैं... लेकिन इन दिनों हर्षवर्धन सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं... दरअसल दिवाली के मौके पर हर्षवर्धन कपूर को एक ज्ञानवर्धक ट्वीट करना महंगा पड़ गया... दीपोत्सव के मौके पर जहां एक ओर पूरा देश दीये और पटाखे जला रहा था तो वहं दूसरी तरफ पटाखों की आवाज सुनकर हर्षवर्धन के पालतू जानवर डरे और सहमे हुए थे... और इन्हीं जानवरों की चिंता करते हुए अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने ट्वीट किया... और लिखा कि ‘’लोग अभी भी हर जगह पटाखे फोड़ रहे हैं… मेरे पालतू जानवर डरे हुए हैं… जो सभी के लिए असहज है और ये वाकई एनवायरमेंट के लिए खराब है... तो एक मैं इन कारणों से सांस्कृतिक रुप से कभी बंधा हुआ नहीं रहा हूं...सामान्य ज्ञान कभी-कभी जीतना पड़ता है ***** ।