Published: Jun 11, 2021 03:05:31 pm
पवन राणा
अभिनेता रणवीर सिंह को भूत-प्रेत/आत्माओं पर विश्वास नहीं है। हालांकि 'बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान कुुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लगा उन्होंने बाजीराव पेशवा का भूत देख लिया हो। एक्टर का कहना है कि हो सकता है ये उनका फितूर हो, लेकिन अंदर से ऐसा ही महसूस हो रहा था।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अलग-अलग किरदार में अपने अभिनय से जान डाल कर अपने फैंस का दिल जीता है। उनके निभाए ऐसे ही किरदारों में से एक है 'बाजीराव मस्तानी' में निभाया बाजीराव पेशवा का किरदार। संजय लीला भंसाली की 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी और रणवीर सिंह को बाजीराव का शानदार किरदार निभाने के लिए प्रशंसा। इस मूवी की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह को बाजीराव का भूत दिखाई दिया था। इस बारे में अभिनेता ने अपना अनुभव भी शेयर किया था।