
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और शाहरुख खान के बीच 16 साल तक कोई बातचीत नहीं हुई। ये 16 साल लंबी नाराजगी अब जरूर हल्की पड़ चुकी है, लेकिन पहले जैसा याराना नहीं है। दोनों के बीच बातचीत 1993 में बंद हुई। कहा जाता है कि सनी देओल इतना गुस्सा थे कि अपनी पैंट तक फाड़ दी थी। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे दोनों ने इतने लम्बे समय तक बात नहीं की—
क्लाइमैक्स में चाहते थे बदलाव
दरअसल, 1993 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' में सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला प्रमुख भूमिकाओं में थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सनी इस मूवी के क्लाइमैक्स में बदलाव चाहते थे। इसके पीछे उन्होंने तर्क भी दिया, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। इस घटना के बारे में एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया,'यश चोपड़ा से क्लाइमैक्स सीन को लेकर जोरदार बहस हुई। मैंने उनको समझाने की कोशिश में कहा था कि मैं फिल्म में एक कमांडो आफिसर हूं। मेरा किरदार एक्सपर्ट और फिट है, तब ये लड़का (शाहरुख का किरदार) मुझे आसानी से कैसे मार सकता है? वह मुझे मार सकता है अगर मैं उसे देख नहीं रहा हूं। अगर वह मेरे उसे देखते हुए भी चाकू मार सकता है, तो मुझे कमांडो कैसे कहा जा सकता है।'
गुस्से में फाड़ ली पैंट
सनी के अनुसार, निर्देशक ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते गुस्से में सनी ने अपने हाथों से अपनी पैंट फाड़ ली। सनी के शब्दों में,'गुस्से के कारण, मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि मैंने अपने हाथों से अपनी पैंट फाड़ दी।' इसके बाद करीब 16 साल तक दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से बात नहीं की। सनी का कहना है कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया। 'ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की, लेकिन मैंने अपने आपको दूर कर लिया और मैं वैसे भी ज्यादा लोगों से मिलता-जुलता नहीं हूं। इसलिए हम कभी मिले ही नहीं, तो बात करने की बात ही नहीं है।' एक अन्य इंटरव्यू में सनी ने इस बारे में बताया था,'इस फिल्म के साथ समस्या ये थी कि मुझे नहीं पता था कि इसमें खलनायक का महिमामंडन किया जाएगा।'
Published on:
19 Jul 2021 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
