
VARUN DHAWAN
बॉलीवुड का हर निर्माता, हर निर्देशक, हर एक्टर चाहता है कि उसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्वतंत्र रूप से रिलीज हो...हमेशा बड़े क्लैश को टालने की कोशिश की जाती है। चूंकि, यह संभव नहीं हो पाता। वजह साफ है साल में ५२ सप्ताह ही होते हैं और पूरे साल में करीब दो से ढाई सौ फिल्में रिलीज होती हैं, ऐसे में चाहकर भी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश को टाला नहीं जा सकता है। जैसा कि २०१७ को गुजरने में बस दो माह बचे हैं। पीछे मुडक़र देखें, तो साल 2017 में लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस क्लैश देखे हैं। इस साल एक के बाद एक बड़े स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में आमने-सामने रही हैं। यही सिलसिला अब साल 2018 में भी जारी रहने वाला है और इसका शंखनाद अभिनेता वरुण धवन ने कर दी है।
गौरतलब है कि वरुण धवन ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ की रिलीज डेट साझा की है। वरुण ने फिल्म ‘अक्टूबर’ की जो रिलीज डेट जारी की है, उसके बारे में जानकर हर कोई शॉक्ड रह है। जी हो, वरुण के मुताबिक उनकी फिल्म 13 अप्रेल को रिलीज होगी। अब आप सोचेंगे कि इसमें चौंकने वाली क्या है, तो हम आपको बता दें कि इसी दिन ‘२.०’ में रिलीज हो रही है। लोग फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट भी २६ जनवरी मानकर चल रहे थे। लेकिन दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट अलग है। ‘पैडमैन’ जहां रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी, वहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार की मेगाबजट वाली फिल्म ‘2.0 तमिल न्यू ईयर यानी १३ अप्रेल को रिलीज होगी।
बहरहाल, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि वाकई बॉक्स ऑफिस पर यह क्लैश होता है, तो किसकी फिल्म को ज्यादा नुकसान होगा? इस सवाल का जवाब तो वक्त आने पर ही मिलेगा, लेकिन एक बात तो तय है कि साल 2018 का यह सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा।, जिसमें वरुण धवन अपने सीनियर एक्टर्स रजनीकांत और अक्षय कुमार को चुनौती देते दिखेंगे।
चल रहा है वरुण का जादू...
वरुण की ‘अक्टूबर’ पिछली फिल्मों की तरह मसाला फिल्म नहीं है। यह शूजित सरकार फिल्म है, जो सब्जेक्ट बेस्ड सिनेमा रचने में माहिर हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि ‘२.०’ का दर्शक वर्ग होगा और ‘अक्टूबर’ का अलग होगा, लेकिन ये भी सच है कि क्लैश का असर पड़ता है और इसका नुकसान बड़ी फिल्मों को ही उठाना पड़ता है। दूसरी ओर वरुण धवन इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। उनके प्रसंशकों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब उनकी फिल्मों को लेकर भी दर्शकों में उत्साह देखने को मिलता है। ऐसी कई सारी बातें है, जो उनकी हिम्मत का बढ़ाती हैं। इसी का नतीजा है- १३ अप्रेल को ‘अक्टूबर’ को रिलीज करने का...।
Published on:
30 Oct 2017 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
