2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Bicycle Day 2020: Salman Khan के इंस्पायरिंग साइकिलिंग वीडियोज देंगे आपकी फिटनेस को रफ्तार

सलमान खान को साइकिलिंग है बेहद पसंद (Salman Khan Love Cycling) सलमान के साइकिल चलाते हुए कई वीडियो हो चुके हैं वायरल (Salman Khan Bicycle Viral Video) विश्व साइकिल दिवस पर सलमान दे रहे हैं फिटनेस टिप्स (Salman Khan Fitness Tips)

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jun 03, 2020

Salman Khan

Salman Khan

नई दिल्ली | आज यानी की 3 जून को विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2020) है। आत्मनिर्भर एक्सरसाइज के तौर पर साइकिलिंग सबसे बढ़िया तरीका है। इसमें ना तो आपको ट्रेनर की जरूरत पड़ती है और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने तो इस महामारी के समय में साइकल चलाने का आग्रह भी किया है। सोशल डिस्टेंशिंग (Social Distancing) का ध्यान रखते हुए आपको किसी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ता है। खैर, बॉलीवुड की बात करें तो यहां भी एक स्टार हैं जिन्हें साइकिलिंग से खास प्रेम हैं। हम बात कर रहे हैं सलमान खान की जिन्हें अक्सर साइकिलिंग (Salman Khan bicycle videos) करते हुए देखा जाता है। यकीनन सलमान साइकिल से खुद को फिट रखने के टिप्स फैंस (Salman Khan Cycling Fitness Tips) को देते रहते हैं।

हाल ही में वो अपने पनवेल फार्महाउस से पूरी टीम के साथ साइकिलिंग (Salman Khan Panvel Cycling) करते हुए दिखाई दिए थे। सलमान के साथ जैकलीन भी इसका मजा लेती हुई नजर (Salman and Jaqueline Cycling) आई थीं। आजकल सलमान लॉकडाउन के चलते पनवेल वाले फार्महाउस में रह रहे हैं जहां वो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के कुछ लोगों के साथ इंजॉए कर रहे हैं। लॉकडाउन में जहां लोग घरों में बंद है, जिम नहीं जा पा रहे हैं वहां साइकिल चलाना उनकी फिटनेस (Cycling for Fitness) को बरकरार रख सकता है। सलमान भी खुद को फिट रखने के लिए इसका मजा ले रहे हैं।

सलमान को साइकिल से इतना प्यार (Salman Khan Loves Bicycle) है कि कई बार तो उनको फिल्म सेट पर भी उसी से जाते हुए देखा गया है। यहां तक कि सलमान को बारिश भी साइकिलिंग (Salman Cycling in Rain) करने से नहीं रोक पाई है। दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान भारी बारिश में साइकिल चलाते हुए गए थे। सलमान ने अपने साइकिलिंग लव को सिर्फ अपने तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि इसे शाहरुख को सिखा (Salman Khan Shah Rukh Khan Cycling) दिया था। एक बार वो शाहरुख के घर तक साइकिल से जा पहुंचे थे, उसके बाद दोनों का साइकिलिंग करते हुए वीडियो वायरल (Salman Shah Rukh Cycling Video Viral) हुआ था।

सलमान ने एक बार बताया था कि उन्होंने साइकिल चलाना तब सीखा जब उनके पिता ने पीछे से उसे चुपके से छोड़ दिया था। वो पैडल मारते हुए आगे चले गए और उनको पता नहीं चला कि कब वो इसे चलाने लगे।