22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yaad Piya Ki Aane Lagi : दिव्या खोसला के सेक्सी मूव्स से घायल हुए फैंस, एक दिन में 20 मिलियन हुए व्यूज

Falguni Pathak Remix Song : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के एलबम का गाया ये मशहूर गाना रिमेक वर्जन को लेकर लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification
yaad piya ki aane lagi remix

नई दिल्ली। मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक ( Falguni Pathak ) का गाया गाना याद पिया की आने लगी को सुनते ही आज भी लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। अब इसी गाने का रिमिक्स ( remis song ) वर्जन लांच हुआ है। जिसे बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ( singer neha kakkar ) ने गाया है। जबकि इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिव्या खोसला ( divya khosla ) अपने हुस्न का जादू चला रही हैं। गाने के रिमिक्स को लेकर लोगों में मिक्स रिएक्शन हैं। कुछ के मुताबिक पुराने गानों का सत्यानाश किया जा रहा है। वहीं यूथ को ये काफी पसंद आ रहा है।

कल्कि कोचलिन अपनी प्रेगनेंसी से दो महीनों तक थीं अंजान, इस बात से हुआ खुलासा

याद पिया की आने लगी के रिमिक्स वर्जन को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में इसे करीब 20 मिलियन लोगों ने देखा है। ये गाना 90 के दशक में आई म्यूजिक एलबम के पॉपुलर सांग का रिमेक है। गुजरे जमाने में फाल्गुनी पाठक के इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था। इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे ही पॉपुलर गानों को रिमेक करके नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। नेहा कक्कड़ की आवाज में सजे इस पुराने तराने में दिव्या खोसला ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है। वो गाने के वीडियो में एक बब्ली और ग्लैमरस लड़की के अवतार में नजर आ रही हैं।