
दिव्या खोसला की फिल्म 'यारियां 2' की मंडे को भी रही खराब कमाई
Box Office Collection: यारियां 2 (Yaariyan 2) को रिलीज हुए मंडे को 4 दिन हो गए हैं ओपनिंग से ही फिल्म की हालत मरने जैसी हो गई है। दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की फिल्म 20 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी उम्मीद की जा रही थी कि ये विजय थलापति की लियो को जबरदस्त टक्कर देगी, पर ऐसा हुआ नहीं। वीकेंड पर फिल्म से आस थी कि ये शनिवार-रविवार की छुट्टी का फायदा उठाएगी पर फिल्म एक दम ठंडे बस्ते में चली गई, अब Sacnilk के अर्ली ट्रेड के मंडे के आंकड़ें भी जारी कर दिए हैं फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन यानी 23 अक्टूबर को फिर अपने फैंस को निराश किया है।
'यारियां 2' चौथे दिन भी निकली हवा (Yaariyan 2 Box Office Collection Day 4)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार 'यारियां 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खासा परिवर्तन नहीं किया है फिल्म ने पहले मंडे को 0.2 लाख का खराब कलेक्शन किया है ये आंकड़े शाम होते-होते ऊपर-नीचे हो सकते हैं अगर ये आंकड़े सही रहे तो यारियां 2 का कुल कलेक्शन 1.78 करोड़ हो जाएगा।
अब 'यारियां 2' के लिए बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते भर भी टिके रहना मुश्किल लग रहा है। यहां तक कि इस फिल्म के अपने बजट की आधी कमाई क्या 5 करोड़ कमाना भी मुश्किल लग रहा है।
Published on:
23 Oct 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
