28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yami Gautam Birthday: इस एक नजर ने बदल दी IAS बनने वालीं यामी गौतम की लाइफ, ऐसे बनीं बड़ी स्टार

Happy Birthday Yami Gautam: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर कम समय में अपनी पहचान बनाई। यामी के दमदार अभिनय ने लोगों का बखूबी दिल जीता है।

2 min read
Google source verification
Happy Birthday Yami Gautam

Happy Birthday Yami Gautam

Happy Birthday Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने बेहद कम समय में हिंदी सिनेमा जगत में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। यामी गौतम ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्मों की शौगात दी है। यामी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इतान ही नहीं एक्ट्रेस अपने हर एक किरदार को जी जान से निभाती हैं, जिससे वो असल लगता है। यामी गौतम आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी गौतम की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन उनके ज्यादातर फैंस उनकी लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं जानते। आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा ही राज खोलने जा रहे हैं, जो उनके फैंस को हैरान कर सकता है।


एक्ट्रेस ने बनना चाहती थीं यामी

एक कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी। आपने चाहे अपनी लाइफ में कुछ भी प्लानिंग कर रखी हो, लेकिन होता वहीं है, जो ऊपर वाला चाहता है। ऐसा ही कुछ यामी गौतम के साथ भी हुआ। दरअसल, यामी बचपन से IAS ऑफिसर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में IAS बनना नहीं बल्कि एक्ट्रेस बना लिखा था और उनके किस्मत का तारा भी ऐसे पल्टा जो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है।

ऐसे एक्ट्रेस बनीं यामी

एक दिन एक्ट्रेस के घर पर कुछ गेस्ट आए हुए थे, जो उनके पिता के दोस्त थे। यामी के पिता के दोस्त की पत्नी टीवी एक्ट्रेस थीं। इसी बीच जैसे ही उनकी नजर यामी पर पड़ी तो, उन्होंने ये भाप लिया कि उनमें एक्ट्रेस बनने की क्वालिटी है। इसके बाद उन्होंने यामी की मां को उन्हें थिएटर जॉइन कराने की सलाह दी। इसके बाद एक्ट्रेस ने यामी की कुछ फोटोज ली और मुंबई के कई प्रोडक्शन हाउस में भेज दी।

यह भी पढ़ें: आपने मुझे पैदा क्यों किया? जब Amitabh Bachchan ने पिता हरिवंश राय से पूछा था ऐसा सवाल


यामी पढ़ाई में ध्यान देना चाहती थीं

हालांकि, इन बातों से अंदाज यामी केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने इस चीज पर इतना गौर नहीं किया। इसके बाद उनको एक बार फिर समझाया गया, जिसके बाद यामी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक्ट्रेस बनने के लिए लॉ की पढ़ाई छोड़ ही और मां के कहने पर एक्टिंग में जाने की ख्वाहिश को माना। इसके बाद यामी ने मॉडलिंग शुरू कर दी।

टीवी ऐसे पहुंची फिल्म इंडस्ट्री तक

यामी गौतम ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी। यामी का पहला टीवी शो 'चांद के पार चलो' था। इसके बाद वो गौरव खन्ना के साथ 'यह प्यार न होगा कम' शो में नजर आईं। इस शो में यामी की सादगी को लोगों ने खूब पसंद किया और वो घर-घर पंसद की जाने लगीं। इसके बीद यामी ने आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म 'विक्की डोनर' (Vicky Donor) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी ये फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: Vikram Gokhale को Anil Kapoor ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि