
Yami Gautam playing a model in upcoming 'Bala'
मॉडलिंग से शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस यामी गौरम अब रील में भी मॉडलिंग करती दिखेंगी। दरअसल, यामी अपनी आगामी फिल्म 'बाला' में एक मॉडल का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना होंगे। पहली बार इस तरह का किरदार निभाने को लेकर यामी काफी रोमांचित हैं।
अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस कहना है, 'फिल्म 'बाला' में मैं लखनऊ शहर के एक पॉपुलर मॉडल की भूमिका में हूं। अब तक स्क्रीन पर दिखाए गए मेरे बहुत सारे कैरेक्टर्स के विपरीत इसमें मेरा कैरेक्टर एक लोकल मॉडल का है जो लोकल टाउन में काफी फेमस है। यह कैरेक्टर मुझसे बिल्कुल अलग है, साथ ही मेरे और उसके एक्सपीरियंस भी बिल्कुल अलग हैं, इसके बावजूद मेरे कॅरियर के शुरुआती दिनों के बहुत से ऐसे मौके हैं, जो पर्सनल लेवल पर इस फिल्म में मेरे कैरेक्टर के काफी करीब है।'
यामी ने कहा, बेशक, यह कैरेक्टर बहुत अलग है और इससे पहले मैंने ऐसा कुछ किया नहीं है। लेकिन इस कैरेक्टर की कुछ बारीकियों की बात की जाए, तो एक मॉडल के तौर पर मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस काफी मददगार साबित हुआ है। 'बाला' में एक मॉडल का किरदार निभाते हुए अपने बीते दिनों की यादों को ताजा करने का यह अनुभव बेहतरीन रहा है।'
Published on:
25 Jun 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
