29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर पुलिस के चंगुल में फंस सकते हैं यो यो हनी सिंह, इस गाने में इस्तेमाल किए भद्दे बोल, बर्बाद हो सकता है कॅरियर!

पंजाबी रैपर हनी सिंह Honey singh अपने नए गीत 'मखना' Makhna song में भद्दे बोल के लिए फिर से विवाद में फंस गए हैं।

2 min read
Google source verification
honey singh

honey singh

लोकप्रिय पंजाबी रैपर हनी सिंह Honey Singh अपने नए गीत 'मखना' Makhna song में भद्दे बोल के लिए फिर से विवाद में फंस गए हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को गायक Yo Yo Honey Singh के खिलाफ भद्दे बोल जैसे 'मैं हूं वुमनाईजर' का प्रयोग करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है।

एक विज्ञप्ति में मनीषा ने कहा,'इस मामले पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई और जांच शुरू की जानी चाहिए, क्योंकि टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और गायक हनी सिंह और नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए गीत में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।' उन्होंने कहा कि आयोग ने 12 जुलाई तक पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने गाने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।

इसके पहले 2013 में भी गायक अपने गाने में 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे बोल का प्रयोग करने के लिए विवादों में घिरे थे। यहां तक कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी पंजाब सरकार को गायक के खिलाफ भद्दे बोल और गाना गाने को लेकर मामला दायर करने का आदेश दिया था।