
दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने 8 सितंम्बर को बेटी को जन्म दिया है। दीपिका पादुकोण के मां बनने पर इंडस्ट्री के लोग खुशी से झूम रहे हैं। इसी बीच दीपिका को एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उनके साल 14 साल की उम्र में एक शक्स ने बदसलूकी करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने भी उस शक्स को बीच सड़क पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। आइए जानते हैं कि उस दिन दीपिका के साथ क्या हुआ था।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उनके साथ बद्तमीजी करने पर एक शख्स को बीच सड़क पर थप्पड़ मारा था। दीपिका ने कहा, "मैं 14 या 15 साल की थी। मुझे याद है कि एक शाम मैं और मेरा परिवार सड़क पर चल रहे थे। हमने शायद एक रेस्टोरेंट में खाना खाया था। मेरी बहन और मेरे पापा आगे चल रहे थे और मेरी मां और मैं पीछे चल रहे थे और एक आदमी तेजी से मेरी तरफ आया और मुझसे जोर से टकराते हुए आगे जाने लगा। थोड़ी देर तो मेरी समझ में कुछ नहीं आया कि ये क्या हुआ लेकिन फिर मुझे उस शख्स पर बहुत गुस्सा आया। मैं उस समय इसे इग्नोर कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने उसी वक्त उस शख्स को सबक सिखाने का सोच लिया था, कि आज मेरे साथ किया है कल किसी और के साथ कर सकता है। इसलिए मैंने उस शख्स का पीछा किया, उसके पास गई और उसका कॉलर पकड़ा, उसे सड़क पर ही सबके सामने थप्पड़ मारा और चली गई। मैं उस वक्त सिर्फ 14 साल की थी और उस दिन से मेरे पेरेंट्स को मुझ पर गर्व महसूस हुआ कि उनकी बेटी खुद का ध्यान रख सकती है।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी के साथ अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 ईडी' में दमदार एक्टिंग करती नजर आई थीं। अब वो 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह, विकी कौशल जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे।
Published on:
09 Sept 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
