
यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) की दूसरी वाइफ कृतिका ने कुछ दिन पहले ब्लॉग में दोबारा प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज दी थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करने लगे थे। इसके पीछे की वजह डिलीवरी के पांच महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट होना था। लेकिन अब कृतिका ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में ऐसी बात कह दी कि उनके घर में बवाल मच गया। यहां तक कि अरमान और उनकी पहली वाइफ पायल ने कृतिका की जमकर क्लास लगा दी।
कृतिका (Kritika) ने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि उन्होंने ये प्रैंक किया था। कृतिका की ये बात सुनकर अरमान और पायल भड़क उठे। सौतेली पायल ने कृतिका को फटकार लगाते हुए कहा- 'तेरा दिमाग खराब हो गया है क्या। हमने सबको बता दिया था। मारूंगी तेरे मुंह पर। ये कोई मजाक नहीं होता। उन लोगों से पूछो जो प्रेग्नेंट नहीं हो पाते।'
दूसरी पत्नी से अरमान मलिक ने साल 2018 में शादी की थी। यूट्यूबर अरमान मलिक काफी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फैंस हैं। अरमान के हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: जवान के आगे Jailer का नामोनिशान नहीं, Dream Girl 2 हुई फुस्स; ब्लॉकबस्टर गदर 2 ने कमाए 674 करोड़
अरमान बनने वाले थे पांचवें बच्चे के पिता
कृतिका ने महज 5 महीने पहले ही जैद को जन्म दिया है। जिसके कुछ दिन बाद पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इससे पहले भी अरमान और पायल का एक बेटा चिरायु है। इस तरह से अरमान मलिक चार बच्चों के पिता है। ऐसे में जब कृतिका ने दोबारा प्रेग्नेंसी की खबर दी थी तो जहां यूजर्स शॉक्ड हो गए तो वहीं अरमान की पहली वाइफ पायल ने भी इस पर हैरानी जाहिर की थी। आपको बता दें, अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों की वजह से लगातार लाइमलाइट में रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए काफी मोटी रकम कमाते हैं।
Published on:
13 Sept 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
