5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दिल से बुरा लगता है भाई’ के लिए मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत, सड़क हादसे में गंवाई जान

Devraj Patel Death News: छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन हो गया है। वह 'दिल से बुरा लगता है भाई' लाइन के लिए फेमस थें। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज पटेल की मौत पर अफसोस जाहिर किया है।

2 min read
Google source verification
YouTuber Devraj Patel famous Dil se bura lagta hai bhai passes away

यूट्यूबर देवराज पटेल

Devraj Patel Death News: छत्तीसगढ़ के हास्य कलाकार और मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। खबरों के अनुसार एक सड़क हादसे के दौरान उनकी जान चली गई। देवराज पटेल का रायपुर के लाभांडी के पास एक्सीडेंट हुआ था। देवराज एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे, जहां वह एक ट्रक से टकरा गया।

देवराज पटेल इंस्टाग्राम पर अपने 'दिल से बुरा लगता है भाई' डायलाग के लिए मशहूर हुए थे। उन्होंने मशहूर यूट्यूबर भुवन बम के साथ भी काम किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज पटेल की मौत पर अफसोस जाहिर किया है।

यूट्यूबर लिए सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति:

देवराज के फैंस उनका डायलाग लिखकर शोक कर रहे जाहिर
सीएम भूपेश बघेल ने देवराज पटेल के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देवराज मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देवराज सीएम के साथ बाकी लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसा रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट्स में देवराज पटेल के फैंस उनका मशहूर डायलाग 'दिल से बुरा लगता है भाई' लिखकर उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड छोड़कर मौलवी से शादी रचाने वाली ‘सना खान’ बनने जा रहीं मां, निकाह से पहले पति बोलता था बहन
देवराज पटेल की कॉमेडी के फैन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हो गए थे। देवराज के वीडियोज देखने के बाद सीएम ने उन्हें घर पर बुलाया था। साथ ही देवराज से अलग से मुलाकात भी की थी। उस समय का वीडियो तब बेहद चर्चित था।

देवराज ने मौत से कुछ घंटे पहले रील शेयर की थी
जिसमें देवराज ने सीएम भूपेश को दिखाते हुए कहा था, “छत्तीसगढ़ में दो ही लोग चर्चित हैं एक तो मैं और दूसर मोर कका।” देवराज ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी। “मैं क्यूट हूं ना दोस्तों?" उन्होंने कैप्शन में पूछा था।